Posted inबॉलीवुड

अगर अपने पिता की बात मान लेती शेफाली जरीवाला, तो दुनिया को नहीं मिलती ‘कांटा लगा’ गर्ल

If Shefali Jariwala Had Listened To Her Father, The World Wouldn'T Have Gotten The 'Kaanta Laga' Girl
If Shefali Jariwala had listened to her father, the world wouldn't have gotten the 'Kaanta Laga' girl

Shefali Jariwala: टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का बीती रात निधन हो गया। 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस के निधन से फैंस सदमे में हैं। एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई. अपने करियर के दौरान उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से जाना जाता था. इस बीच आपको बता दें कि कांटा लगा के लिए उन्हें इतने पैसे मिले थे, उनके पिता उनके खिलाफ थे लेकिन उनकी मां ने उनका साथ दिया था।

सॉन्ग के लिए मिले थे इतने पैसे

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने कहा कि वह इस गाने में काम करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसे मिल रहे थे और वह खुद को टीवी पर देखना चाहती थीं। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने उस गाने से 7 हजार रुपये कमाए थे. उन्होंने बताया कि उनके पिता इसके बिलकुल खिलाफ थे, इसलिए मैंने पहले अपनी मां को विश्वास में लिया। उसके बाद मैंने और मेरी मां ने मिलकर मेरे पिता को राजी किया।

Also read….इंग्लैंड में ये खास पानी पी रहे हैं जसप्रीत बुमराह, जानें क्या है NOBL Water की खूबी और कीमत

पिता नहीं थे खुश

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)ने बताया, ‘उस समय मैं कॉलेज में पढ़ रही थी। मेरा परिवार पढ़ाई-लिखाई में माहिर है, इसलिए मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। लेकिन मुझे यह ऑफर इसलिए पसंद आया क्योंकि इसमें मुझे पैसे मिल रहे थे।’ उन्होंने कहा कि ‘कांटा लगा’ गाने से मुझे सिर्फ 7000 रुपये मिले थे। मैं खुद को टीवी पर देखना चाहती थी। शेफाली ने बताया कि उनके पिता इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

मां का मिला पूरा साथ

Shefali Jariwala

बता दें की शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने कहा था, ‘मेरे पिता इसके बिलकुल खिलाफ थे। पहले मैंने अपनी मां को भरोसे में लिया, फिर हम दोनों ने मिलकर पिता को मनाया। उसके बाद यह गाना इतना बड़ा हिट हुआ कि ऐसा लगा जैसे मेरी जिंदगी ही बदल गई हो। यह मेरे लिए परीकथा जैसा था.”कांटा लगा’ गाना हर युवा के बीच लोकप्रिय हुआ था।

शेफाली के टैटू और उनके बोल्ड कॉस्ट्यूम्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इस गाने के बाद वह धीरे-धीरे शोबिज से दूर होती चली गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं और ग्लैमर की दुनिया में पूरी तरह से प्रवेश नहीं करना चाहती थीं।

Also read…‘अल्ला हू अकबर’ के नारों के बीच घसीटी गई मासूम, जर्मन लड़की पर हमास की हैवानियत, पहले किया नंगा फिर…..

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version