Sunny deol- एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny deol) 90 के दशक में सबसे हिट स्टार्स में से एक थे, यहां तक की 90 के दशक में जब सलमान खान जैसे बड़े सितारों की चमक फीकी पड़ गई थी तब उस समय भी सनी देओल (Sunny deol) एक एक्शन स्टार की तरह फिल्म इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा थे। लेकिन आज हम सनी देओल (Sunny deol) को कहां देखते हैं? आज के समय में सनी की चमक शाहरुख-सलमान के सामने थोड़ी फीकी नजर आती है। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जो कि 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले और धमाकेदार एक्शन सीन और अपने भारी-भरकम डायलाॅग्स के लिए पहचाने जाने वाले सनी (Sunny deol) की चमक शाहरुख और सलमान खान के आगे फीकी पड़ गई।
क्यों फीके पड़ गए हैं Sunny deol
इंग्लैंड जाकर एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद सनी ने फिल्म बेताब से अपना डेब्यू किया था और उस समय यह फिल्म काफी हिट हुई थी। बेताब के बाद सनी ने गदर, त्रिदेव, घायल और ड़र जैसी कई सुपर हिट फिल्में दी। हालांकि उस समय तमाम एक्शन हीरो फिल्म इंडस्ट्री में थे लेकिन उस दौर में सनी को टक्कर देना किसी के बस का नहीं था। हालांकि सनी ने अपने करियर में कुछ गलतियां की हैं और उन्हीं गलतियों की वजह से आज उनका नाम सलमान और शाहरूख के नाम के सामने छोटा नजर आता है। दरअसल सनी देवोल ने कुछ ऐसी फिल्मों को ठुकरा दिया था जो बाद में काफी हिट साबित हुईं और यही फिल्में, अक्षय कुमार, अनिल कपूर और शाहरुख खान जैसे स्टार्स को मिलीं।
शनि देओल ने ठुकराई ये 5 फिल्में
1.कोयला(1997)
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म कोयला पहले सनी को ऑफर की गई थी। लेकिन कहा जाता है कि उन्हें इस फिल्म की कहानी पसंद ही नहीं आई, जिस कारण उन्होंने इसे ठुकरा दिया और बाद में ये फिल्म शाहरूख को मिल गई।
2. दीवाना(1992)
निर्देशक राज कंवर की हिट फिल्म “दीवाना” से ही शाहरुख खान की किस्मत में चार चांद लगे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी में ऋषि कपूर का किरदार सबसे पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने उस समय इस मूवी को ठुकरा दिया था। वहीं कुछ रिपोर्टस के अनुसार उस दौरान सनी किसी और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे इसलिए उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था।
3. त्रिमूर्ति (1995)
निर्देशक मुकुल एस आनंद की ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी। हालांकि इसमें जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में अनिल कपूर वाला रोल पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था लेकिन इस फिल्म को करने से भी उन्होंने इंकार कर दिया था।
4. जानवर( 1999)
निर्देशक सुनील दर्शन की इस मूवी में लीड़ रोल में अक्षय कुमार थे। हालांकि कुछ रिपोर्टस के अनुसार इस फिल्म के लिए सबसे पहले सनी को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि वो ऐसा किरदार अपनी एक फिल्म ‘जीत’ में पहले ही कर चुके थे।
5. केसरी (2019)
अनुराग सिंह की इस मूवी में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार से पहले ये मूवी सनी देओल को ऑफर हुई थी। लेकिन सनी कहानी में कुछ बदलाव चाहते थे और मेकर्स ने वो बदलाव करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सनी ने खुद को इस मूवी से दूर कर लिया और मूवी में लीड़ रोल में आपको अक्षय कुमार नजर आए।
यह भी पढ़ें- अच्छे से टटोल ले अपनी तिजोरी, अगर मिल गया ये 1 रूपये का सिक्का, तो एक झटके में बन जाओगे 9 करोड़ 99 लाख के मालिक