Posted inबॉलीवुड

आईफा 2025 में छाई ये बॉलीवुड फिल्म, ‘छावा’ को पीछे छोड़ अपने नाम किए 10 अवॉर्ड

आईफा 2025 में छाई ये बॉलीवुड फिल्म, 'छावा' को पीछे छोड़ अपने नाम किए 10 अवॉर्ड

IIFA Award 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन इस बार जयपुर में रखा गया था। जहां बॉलीवुड के तमाम सितारों का जमावड़ा नजर आया। जिनमें शाहरुख खान, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित सहित कई सितारों ने धमाल मचाया।

आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Award 2025) में इस बार ऐसी फिल्म का बोलबाला रहा जिसने एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 10 अवार्ड्स अपने नाम किए। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म लापता लेडीज है।

IIFA Award 2025 में लापता लेडीज को मिले 10 अवॉर्ड्स

बता दें कि किरण राव की फिल्म लापता लेडीज भी ऑस्कर 2025 की दौड़ में शामिल थी, लेकिन नॉमिनेशन हासिल नहीं कर पाई। हालांकि आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Award 2025) में इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। नितांशी गोयल को इस फिल्म के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस (फीमेल) का अवॉर्ड मिला, जबकि किरण राव ने बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान हासिल किया। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का खिताब भी मिला।

वहीं प्रतिभा रांटा को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड दिया गया। रवि किशन को बेस्ट स्पोर्टिंग रोल (मेल) का अवॉर्ड मिला। बिपलाब गोस्वामी को बेस्ट ओरिजनल स्टोरी, स्नेहा देसाई को बेस्ट स्क्रीनप्ले और प्रशांत पांडे को सजनी गाने के लिए बेस्ट लिरिक्स का पुरस्कार मिला। वहीं राम संपत को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

IIFA Award 2025 में रवि किशन को मिला ये अवॉर्ड

Iifa Award 2025

आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Award 2025) में भूल भुलैया 3 के लिए कार्तिक आर्यन को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं फिल्म लापता लेडीज के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड रवि किशन को मिला। ये अवॉर्ड जीतने के बाद एक्टर और सांसद रवि किशन ने कहा क्षेत्रीय भाषाओं को मिलाकर 750 फिल्में की हैं, लेकिन कभी अवॉर्ड नहीं मिला।

बहुत लंबी यात्रा रही है, लोग चलकर आते हैं, मैं रेंगकर आया हूं। मोदी जी को धन्यवाद दूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे कभी रोका नहीं, ना वो रोकते हैं, ना ही योगी आदित्यनाथ जी। उन्होंने कहा कि सिनेमा भी करो और जनता और देश की सेवा भी करो।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, करुण नायर को किया इग्नोर, ये खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड में डेब्यू

IIFA Award 2025 में ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई लापता लेडीज

Laapataa Ladies

लापता लेडीज आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Award 2025) में 10 अवॉर्ड्स जीतने के बाद भी एक मामले में पीछे रह गई। जी हां फिल्म सबसे ज्यादा आईफा अवॉर्ड्स जीतने में असफल रही और ये रिकॉर्ड अभी भी शाहरुख खान की देवदास और आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के नाम है। साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख, ऐश्वर्या और माधुरी की फिल्म देवदास ने सबसे पहले एक ही आईफा में कुल 16 अवॉर्ड्स जीते थे।

शाहरुख की फिल्म के बाद साल 2009 में आई आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स ने भी यही कमाल किया था और एक के बाद एक 16 आईफा अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। अब तक आईफा में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड इन्हीं दोनों फिल्मों के नाम है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस का 6 बच्चों के बाप पर आया दिल, दो शादियों के बावजूद तीसरी शादी के लिए हुई तैयार

Exit mobile version