Posted inबॉलीवुड

फिल्म LUCK में Shruti Haasan के साथ हुए इंटीमेट सीन को नहीं भूल पाते हैं Imran Khan, खुद किया चौकाने वाला खुलासा

Shruti Haasan Imran Khan

बॉलीवुड में अपने क्यूट लुक्स से फीमेल फैंस को चार्म करने वाले एक्टर इमरान खान (Imran Khan) ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी याद करते है। बेहद ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने में इमरान खान का भी नाम शामिल होता है। वैसे तो इमरान खान(Imran Khan ) ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन, उनकी एक फिल्म ऐसी भी है जिसके इंटीमेट सीन को इमरान खुद आजतक नहीं भूल पाए हैं।

LUCK के इंटीमेट सीन को नहीं भूल पाए Imran Khan

आपको बता दें कि अभिनेता इमरान खान(Imran Khan) ने हाल ही में अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसका थ्रो बैक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में  इमरान ने अपनी फिल्म ‘लक’ के इंटीमेट सीन का जिक्र करते हुए ऐसी बातें कही जिसको, सुनने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) भी एक पल के लिए शर्मा जाएंगी।

इंटीमेट सीन को लेकर कही ये बात

बता दें साल 2009 की फिल्म ‘लक’ के प्रमोशन के दौरान Imran Khan ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘लक’ फिल्म में श्रुति हासन (Shruti Haasan) के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था, क्योंकि वह मेरी बचपन की दोस्त हैं। लेकिन ‘लक’ फिल्म के इंटीमेट सीन के दौरान मैं बहुत नर्वस हो गया था, क्योंकि श्रुति मेरी बचपन की दोस्त हैं और उसके साथ ऐसा सीन करना काफी मुश्किल था।

सोचकर ही हालत खराब हो गई थी

Imran Khan ने आगे कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि फिल्म में एक रोमांटिक सीन है तो मेरे दिमाग में सबसे पहले यह सवाल आया कि मैं Shruti Haasan को इस सीन के लिए कैसे मनाऊंगा. वह मुझे 15 साल से जानती हैं सिर्फ इतना ही नहीं वह मेरी सारी गर्लफ्रेंड्स को भी जानती हैं। उसके साथ रोमांटिक सीन करने का ख्याल सोचकर ही मेरी हालत खराब थी कि वह मेरे बारे में क्या सोचेगी.

आपको बता दें कि फिल्म ‘लक’ साल 2001 की स्पैनिश थ्रिलर, ‘इंटैक्टो’ का रीमेक है. फिल्म का निर्देशन सोहम शाह ने किया था और इसमें मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, डैनी डेन्जोंगपा, रवि किशन और चित्रशी रावत भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

बचपन में कैमरा कर चुके हैं फेस

बता दें, Imran Khan बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं। इमरान ने बचपन से ही कैमरा फेस करना सीख लिया था. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इमरान ने 1988 में आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक में काम किया था. फिर 1992 में इमरान ने आमिर की फिल्म जो जीता वही सिकंदर में भी काम किया था.

Exit mobile version