Neena Gupta: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस आती हैं जो काफी स्ट्रगल करने के बाद अपनी पहचान बना पाती हैं। इन्हीं में से एक हैं नीना गुप्ता। बॉलीवुड में रहकर ढेर सारा एक्सपीरियंस हासिल कर चुकी एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हालांकि इसके लिए एक्ट्रेस को काफी कुछ सहना पड़ा था। यहां तक उन्हें कास्टिंग काउच से भी गुजरना पड़ा था।
अपनी ऑटोबायोग्राफी में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था कि एक बार प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म के बदले साथ सोने का ऑफर दिया था।
कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी Neena Gupta
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो में इस बात का जिक्र किया कि जब एक प्रोड्यूसर ने उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था तो उनका खून ठंडा पड़ गया था। प्रोड्यूसर ने होटल रूम में ही नीना को रात गुजारने के लिए कहा था। यह प्रोड्यूसर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था। नीना उस समय मुंबई के जुहू स्थित पृथ्वी थिएटर में परफॉर्म कर रही थी।
इसके बाद वह प्रोड्यूसर से मिलने पहुंचीष मगर जब प्रोड्यूसर ने बाहर मिलने के बजाया नीना को अपने कमरे में बुलाया तो उन्हें अजीब लगा। नीना ने बताया कि उस वक्त मेरे मन से आवाज आई कि मुझे सीढ़ियों से ऊपर नहीं जाना चाहिए, मुझे उसे ऊपर से नीचे लॉबी में बुला लेना चाहिए।
Neena Gupta के साथ रात बिताना चाहता था प्रोड्यूसर
नीना गुप्ता (Neena Gupta) को इस बात का डर था कि कहीं वो इस मौके को हाथ से गंवा न दें। ऐसे में उन्होंने ऊपर प्रोड्यूसर के कमरे में जाने का फैसला किया। वहां पहुंचने पर प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म की कहानी बतानी शुरू की, इसके बाद उन्हें हीरोइन की दोस्त का रोल ऑफर किया गया। जब नीना को रोल के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि वे इस रोल में इंट्रस्टेड नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि अब उन्हें चलना चाहिए। इसके बाद जो हुआ उससे वो शॉक हो गईं। नीना ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनसे पूछा कि कहां जा रही हो…क्या तुम यहां रात नहीं गुजारने वाली हो?
प्रोड्यूसर की बात सुनकर मेरा खून सूख गया था – Neena Gupta
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी किताब में बताया कि प्रोड्यूसर की ये बात सुनकर मेरा खून सूख गया था…ऐसा लग रहा कि किसी ने बाल्टी भरकर बर्फ का पानी मेरे सिर पर डाल दिया हो। इसके बाद वह तुंरत वहां से निकल गई थीं। हालांकि नीना ने यह भी रिवील किया कि उस प्रोड्यूसर ने उन्हें कुछ भी करने के लिए फोर्स नहीं किया था। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब ज्यादातर उन्हें वेबसीरीज में देखा जाता है। फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। जल्द ही एक्ट्रेस को ओटीटी की वेबसीरीज आचारी बा में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: 2 बच्चों की माँ होने के बाद भी इस एक्टर पर दिल हार बैठी थी अमिताभ-जया की लाडली, घर भी तोड़ने का कर लिया था फैसला