Posted inबॉलीवुड

इस मामले में मां नीता अंबानी से अलग हैं ईशा अंबानी, पिता की हैं लाडली

इस मामले में मां नीता अंबानी से अलग हैं ईशा अंबानी, पिता की हैं लाडली

मुंबई: अंबानी परिवार एशिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के 9वें सबसे अमीर लोगों में होती हैं. मुकेश अंबानी के साथ साथ उनका पूरा परिवार भी बड़ा फेमस है. मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे ईशा अंबानी, आकाश अंबानी  और अनंत अंबानी है.

मुकेश और नीता के बच्चे ईशा और आकाश जुड़वा हैं जिनका जन्म आईवीएफ तकनीक से हुआ था. वहीं अनंत इन दोनों से पूरे तीन साल छोटे हैं. हालांकि ईशा और आकाश दोनों की ही शादी हो चुकी हैं.जहां एक तरफ आकाश ने अपने बचपन के प्यार श्लोका मेहता से शादी रचाई वहीं ईशा की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल से हुई है.

ईशा अंबानी पापा मुकेश अंबानी के हैं बेहद करीब

जानकारी के मुताबिक ईशा अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के बेहद करीब हैं. हाल ही में वह बुआ भी बनी है. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के घर बेटे का जन्म हुआ है. ईशा आज भी एशिया के सबसे अमीर शख्स की इकलौती बेटी है.  ऐसे में चलिए अज ईशा से जुडी कुछ खास बातें हम आपको बताते हैं.

आपको बता दें ईशा पार्टी करने का बड़ा शौक है. वह आये दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती रहती हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी शादी को इस तरह मनाया था कि वह भी किसी बॉलीवुड की थीम पार्टी से कम नहीं लग रहा था.

इस मामले में मां नीता से बिलकुल अलग हैं ईशा अंबानी, गहनों का बेहद शौक

वहीं अगर हम ईशा और उनकी मां नीता की बात करें तो वह उनसे बेहद अलग हैं. ऐसा कहा जाता है नीता अंबानी अपने जूते भी कभी रिपिट नहीं करती हैं. वही दूसरी तरफ उनकी बेटी इस मामले में मां से पूरी तरह से अलग हैं. ईशा को कई बार एक कपड़े को रिपीट करके पहनते हुए भी देखा गया है. अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने फैमिली फ़ंक्शन में वही ड्रेस पहनी थी जो एक साल पहले एक शादी में पहनी थी.

ईशा को गहनों का भी बहुत शौक है. वह इसका कलेक्शन भी रखती हैं. हालांकि वह गहने पहन हुए बहुत कम ही दिखाई देती हैं. वैसे जब उनकी आनंद पिरामल से शादी हुई थी तो फ़ंक्शन में उन्होंने बड़े ही भारी भरकम घने पहने हुए थे.जिनकी कीमत करोड़ों में थीं.

वह जितना कमाती हैं उससे ज्यादा करती हैं चैरिटी

आपको बता दें ईशा जितना कमाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह चैरिटी में दे देती हैं. उनका दिल बहुत बड़ा है. वह हमेशा दिल खोलकर चैरिटी करती हैं. इतना ही नहीं वह लड़कियों और अंडर प्रीविलेज्ड बच्चों के लिए काम करती रहती हैं. वह एक संस्कारी परिवार की बेटी और बहू हैं. जो सिर्फ अपने परिवार और करियर पर फॉक्स करती हैं.

Exit mobile version