Posted inबॉलीवुड

इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ फिल्माया गया था सबसे लंबा रेप सीन, दरिंदगी देख कांप उठी थी लोगों की रूह

In-This-Film-The-Longest-Rape-Scene-Was-Filmed-With-The-Actress-Peoples-Souls-Trembled-After-Seeing-The-Brutality

Longest Rape Scene: फिल्मों की बात करें तो मेकर्स इन्हें हिट कराने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। कई बार फिल्मों में रेप सीन्स भी दिखाए गए हैं, जो कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि कुछ सीन इस तरह के होते हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये सच में हो रहा है। 2 से 3 मिनट के इन सीन्स में एक्ट्रेसेस के साथ पर्दे पर हुई दरिंदगी देख लोगों की रूह कांप जाती थी। लेकिन आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सबसे लंबा रेप सीन (Longest Rape Scene) दिखाया गाय था। ये सीन पूरे 11 मिनट का था जिसे देख दर्शकों की रूह कांप गई थी।

इस फिल्म में दिखाया गया था Longest Rape Scene

दरअसल जिस सीन और फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है इररिवर्सिबल। जी हां ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। फिल्म को गैसपर नॉए ने डायरेक्ट किया था। इररिवर्सिबल में मोनिका बेलुची, अल्बर्ट ड्यूपोंटेल और विंसेट कैसेल ने अहम किरदार निभाया था। कहा जाता है कि इस फिल्म की कुल रनिंग टाइमिंग 97 मिनट की थी, जिसमें से मोनिका का रेप सीन (Longest Rape Scene) ही 11 मिनट का था। पर्दे पर एक्ट्रेस के साथ हुई दरिंदगी देख लोगों का दिल दहल गया था।

दर्शकों ने की सीन की आलोचना

बता दें कि एक्ट्रेस मोनिका बेलुची और जो प्रोस्टिया के बीच ये सीन फिल्माया गया था। इस सीन को जिसने भी देखा वो गुस्से से आग बबूला हो उठा था। कहा जाता है कि ये सीन सिनेमा का सबसे भयावह सीन था। जब फिल्म रिलीज हुई थी और लोगों ने इस सीन (Longest Rape Scene) को देखा तो इसकी खूब आलोचना हुई थी। ये सीन देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे ये पर्दे पर नहीं बल्कि रियल में हो रहा है। हालांकि जब लोगों ने इसकी आलोचना की और इसे लेकर विवाद हुआ, तो इस पर खूब विचार-विमर्श हुआ और बहुत काट-पीट के बाद इस सीन को पर्दे पर दिखाया गया।

किस एक्ट्रेस ने फिल्माया था ये सीन

Monica Bellucci

इस सीन को एक्ट्रेस मोनिका बेलुची ने फिल्माया था, जो कि एक इटालियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं। इटालियन, अमेरिका और फ्रांसीसी फिल्मों में काम करने से पहले मोनिका ने एक फैशन मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। जब फिल्म में एक्ट्रेस के संग इस तरह के सीन (Longest Rape Scene) को लोगों ने देखा तो मेकर्स को भी खूब बुरा-भला कहा था।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में शामिल होने जा रहे ये कंटेस्टेंट्स, फाइनल लिस्ट आई सामने, इनमें से एक एक्ट्रेस की तो हाल ही में टूटी है शादी

एक झटके में मोहम्मद सिराज की छुट्टी कर सकता है ये गेंदबाज, पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उड़ाई थी धज्जियां

 

Exit mobile version