Posted inबॉलीवुड

शादी के बाद भी लौंडियाबाजी में पड़े रहे ये 3 क्रिकेटर्स, पत्नी को नहीं डाली घास

Indian-Cricketers-These-3-Cricketers-Were-Involved-In-Womanizing-Even-After-Marriage-Did-Not-Give-Attention-To-Their-Wives

Indian Cricketers: क्रिकेट जगत में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स के अफेयर्स और उनकी लवस्टोरी भी चर्चा में बनी रहती हैं। बीते दिनों कुछ क्रिकेटर्स के तलाक के हिस्से भी सामने आए। कई क्रिकेटर्स तो ऐसे हैं जो अपनी पत्नी के होते हुए भी दूसरी लड़कियों के पीछे भागते हैं।

आज इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 3 क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी पत्नी के होते हुए भी दूसरी लड़कियों के साथ इश्क लड़ाते हैं।

1.हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया (Indian Cricketers) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का। हार्दिक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अक्सर उन्हें नई-नई हसीनाओं के साथ देखा जाता है। क्रिकेटर ने नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाई थी। हाल ही में दोनों का तलाक हुआ है।

कहा जाता है कि दोनों के तलाक की वजह हार्दिक पांड्या की आशिकमिजाजी थी जो अब सच साबित होती नजर आ रही है। नताशा से तलाक के कुछ दिन बाद ही उनका नाम जैस्मीन वालिया से जोड़ा जा रहा है। खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

2.युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है टीम इंडिया के क्रिकेटर (Indian Cricketers) युजवेंद्र चहल का। युजवेंद्र ने डांसर धनाश्री वर्मा से शादी रचाई थी। कोविड काल में डांस सीखने के दौरान वह धनाश्री को दिल दे बैठे और 2020 में उनसे शादी कर ली। शादी के दो साल तक तो सब ठीक था। लेकिन अचानक दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगीं। बीते दो सालों से दोनों अलग रह रहे थे और हाल ही में दोनों का तलाक हुआ है। युजवेंद्र ने तलाक के बदले धनश्री को 4 करोड़ की एलिमनी भी दी है।

लेकिन दोनों के तलाक की वजह क्या रही ये अभी तक सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल की लाइफ में कोई दूसरी लड़की आ गई थी जिस वजह से दोनों अलग हो गए। खबरें तो ये भी थीं कि चहल धनश्री से शादी करने के बाद भी दूसरी लड़कियों को मैसेज करते थे, इतना ही नहीं वह उन्हें डेट और कॉफी के लिए भी पूछते थे। तलाक होने से पहले ही वह आरजे माहविश के साथ नजर आने लगे थे। जिसे लेकर लोग कह रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

‘माही भाई की स्टंपिंग…’ MI के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, सूर्या की विकेट उड़ाया मजाक!

3.शेन वार्न

Shane Warne

इस लिस्ट में सिर्फ टीम इंडिया के क्रिकेटर (Indian Cricketers) के नाम ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर शेन वार्न का नाम भी शामिल है। आज भले ही वे हमारे बीच में नहीं हैं। लेकिन ये महान खिलाड़ी भी हमेशा अपनी आशिक मिजाजी की वजह से खूब चर्चा में रहा है।

क्रिकेटर ने अपनी खूबसूरत पत्नी सिमोन से तलाक लेने के बाद हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस लीज हार्ले के साथ इश्क लड़ाया था। इसके अलावा भी शेन वार्न का कई महिलाओं के साथ संबंध रह चुका है। जिसकी तस्वीरें भी कई मौकों पर वायरल हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: औरतों के साथ 365 दिन बिताने के लिए इन 3 एक्टर्स को चुकनी पड़ी भारी रकम, नंबर 2 को तो देने पड़े 380 करोड़

Exit mobile version