Posted inबॉलीवुड

पीरियड वाली ड्रेस पहनकर इस इनफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, देखने वाले भी दर्द से हुए बेहाल

पीरियड वाली ड्रेस पहनकर इस इनफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, देखने वाले भी दर्द से हुए बेहाल

Influencer Weird Dress: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को अक्सर चर्चा में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। ये इन्फ्लुएंसर अपने बोल्ड फैशन के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक इनफ्लुएंसर (Influencer Weird Dress) की एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है जिसे देख रह कोई हैरान रह गया है। बता दें कि कर्टिया मल्लन की नई इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में बनी हुई है। जिसमें उनके पहनावे को देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। जिसे लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

कौन है इन्फलुएंसर कर्टिया मल्लन

बता दें कि कर्टिया मल्लन एक फेमस कंटेंट क्रिएटर (Influencer Weird Dress) है और वह लंदन में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में उन्हें लंदन फैशन वीक में देखा गया। जहां वह लंदन फैशन वीक की फिटिंग के लिए एक सफेद और लाल रंग के बेहद ही प्यारे से गाउन के साथ नजर आईं। फैशन वीक की तस्वीरों को उन्होंने शेयर भी किया।

इन्फलुएंसर ने पहनी पीरियड नाइटमेयर ड्रेस

कर्टिया मल्लन का यह गाउन देखने में तो अच्छा लग रहा था लेकिन ये थोड़ा अजीब भी था। बता दें कि उन्होंने ये गाउन डी पेट्सा की साइट से खरीदा है और उन्होंने खुद को इसको मेंशन भी किया है। इस गाउन की कीमत $6393.05 की है। इतनी महंगी ड्रेस होने के बावजूद भी काफी सारे लोग यह कह रहे हैं कि इनफ्लुएंसर (Influencer Weird Dress) की यह ड्रेस ऐसी लग रही है जिस पर पुराने दाग लगे हो। हालांकि कर्टिया मल्लन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि इस ड्रेस को पहनकर उन्हे बहुत ही खूबसूरत महसूस हो रहा है और उन्हें लग रहा है कि वह एक जलपरी राजकुमारी है।

इन्फलुएंसर की ड्रेस पर लोगों ने किए कमेंट

Cartia Mallan

इन्फलुएंसर (Influencer Weird Dress) कर्टिया मल्लन के इस पोस्ट पर लोग लगातार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह पीरियड्स के बुरे सपने जैसा लग रहा है। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा लग रहा है कि तुम्हारा मासिक धर्म फैल गया है। एक अन्य ने तो उनसे सवाल किया कि क्या आपको टैंम्पोन की जरूरत है? काफी सारे लोग कमेंट बॉक्स में खूब मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा अपराध! एक करोड़ के बीमा के लालच में पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार

Exit mobile version