Posted inबॉलीवुड

रील बनाने के लिए चोरनी बनी ये मीडिया इंन्फ्लुएंसर, चुराया लाखों का समान, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथों

Instagram-Influencer-Arrested-This-Media-Influencer-Became-A-Thief-To-Make-A-Reel-Stole-Goods-Worth-Lakhs-Police-Caught-Her-Red-Handed

Instagram Influencer Arrested: सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर लोग अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ा हुआ कि वह अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। हाल ही में राजस्थान की रहने वाली एक लड़की रील (Instagram Influencer Arrested) बनाकर फेमस होने की चाह में जेल पहुंच गई है। बता दें कि लड़की ने ना तो बीच सड़क पर डांस किया है और ना ही बाइक पर कोई स्टंट। लड़की पुलिस की गिरफ्त में है और उस पर केस दर्ज हो गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

रील बनाने के लिए सलाखों के पीछे पहुंची लड़की

बता दें कि मामला राजधानी दिल्ली का है। यहां 30 साल की एक लड़की एक घर में काम करती थी। जल्द ही उसने अपने मालिक का भरोसा जीत लिया। वह घर के सारे काम करने लगी। हालांकि इस लड़की के दिमाग में कुछ और ही प्लान चल रहा था और इसी प्लान ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। राजापुरी में नीतू नाम की लड़की को घर के काम (Instagram Influencer Arrested) में मदद के लिए रखा गया था लेकिन 15 जुलाई को नीतू ने उसी घर में चोरी कर ली, जिसमें वह काम करती थी।

रील बनाने के चक्कर में बनी चोरनी

नीतू अपने मालिक के घर से दो सोने की चूड़ियां, एक चांदी की चेन और एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर फरार हो गई। उसने अपना फोन बंद कर लिया और अलग-अलग रिक्शा पकड़कर वह भागती रही। लेकिन पुलिस को इस बारे में (Instagram Influencer Arrested) पता लग चुका था और वह उसके पीछे लग चुकी थी। वह दिल्ली छोड़कर भागने की फिराक में थी। जांच में पता चला कि उसने अपने डॉक्यूमेंट्स भी जमा किए थे।

पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

नीतू अपना बैग पैक कर फरार होने की कोशिश कर रही थी, तभी पुलिस पहुंच गई और इसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह इंस्टाग्राम (Instagram Influencer Arrested) के लिए रील बनाती है लेकिन उसे अच्छी क्वालिटी के वीडियो बनाने थे। इसके लिए DSLR कैमरे की जरूरत थी लेकिन पैसे नहीं थे। इसलिए चोरी करने की पूरी साजिश रची। नीतू ने बताया कि वह अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसने रील बनाना शुरू किया लेकिन उसे कैमरे की जरूरत थी। यही कारण था कि उसने राजस्थान से दिल्ली आकर काम करना शुरू किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में पता चला कि नीतू का कोई आपधारिक रिकॉर्ड नहीं है।

ये भी पढ़ें: सबा आजाद संग इस दिन शादी रचाने जा रहे हैं ऋतिक रोशन, एक्टर ने फैंस को दी खुशखबरी

हार्दिक से कप्तानी छिनते ही टूटी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा

Exit mobile version