Irfan Khan Wanted To Become A Cricketer, But His Dream Remained Unfulfilled Due To Poverty

Irfan Khan: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे जिन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर फैंस के दिलों पर राज किया लेकिन जल्दी ही उन्होंने इस दुनिया को भी अलविदा कह दिया। आज हम बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बारे में बात कर रहे हैं। जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ी। आज भी फैंस उनकी एक्टिंग को याद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इरफान खान (Irfan Khan) एक्टर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे।

क्रिकेटर बनना चाहते थे Irfan Khan

Irfan Khan

इरफान खान (Irfan Khan) का जन्म राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी। लेकिन वह एक्टर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे। वह अपने पड़ोस में और चौगान स्टेडियम में जाकर क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। एक्टर ने कहा था कि ‘एक वक्त था जब मैं क्रिकेट खेलता था। मेरा सलेक्शन सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए हुआ। उसमें मेरे 26 दोस्त चुने गए थे जिन्हें एक कैंप में जाना था, लेकिन मैं पैसे ना होने के कारण नहीं जा पाया और फिर मैंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया।’

Irfan Khan ने हॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान

Irfan Khan

इरफान खान (Irfan Khan) ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ पाई और द अमेजिंग स्पाइडर मैन हॉलीवुड फिल्मों में काम कर दुनिया भर में फेमस थे। उन्होंने टीवी जगत में भी नाम हासिल किया था। वे हिंदी सिनेमा की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे। इतना ही नहीं 2011 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्श्री से सम्मानित किया।

60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में एक्टिंग के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। 2017 में प्रदर्शित हिंदी मीडियम फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ एक्टर चुना गया। 2020 में प्रदर्शित अंग्रेजी मीडियम उनकी अंतिम फिल्म रही।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, तो इन 3 युवाओं का डेब्यू

Irfan Khan ने की थी मौत की भविष्यवाणी

Irfan Khan

बता दें कि इरफान खान (Irfan Khan) का निधन न्यूरोएडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से हुआ था। उन्होंने सिर्फ 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर की मौत के बाद उनकी पत्नी ने कहा था कि ये एक ऐसा दर्द है जिसे भूला पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, हम सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं।

एक साल हो जाएगा, मैं अभी भी लोगों से मिलने और उनसे बात नहीं कर पाती हूं। लोगों से मिलने से ज्यादा में लिखने में अच्छी हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘उनकी मौत से दो तीन दिन पहले मैं अस्पताल में था और अंतिम पलों में उन्होंने कहा, मैं मरने वाला हूं, मैंने उन्हें कहा ऐसा नहीं होगा, वो फिर मुस्कुराए और सो गए।’

ये भी पढ़ें: क्रिकेट से ज़्यादा खाने पर ध्यान देते हैं ये टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी, सारे काम छोड़ हर घंटे लेते हैं एक मील