बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत बॉलीवुड में अपना नाम बनाया था। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद इरफान खान ने दुनिया को बहुत जल्द अलविदा कह दिया था।
इरफान खान (Irrfan Khan) की जगह शायद कभी कोई नहीं ले सकता पर इन दिनों उनके बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिनको देखने के बाद हर कोई इरफान खान के बेटे बाबिल (Babil Khan) को अपने पापा की परछाई कहने के लिए मजबूर हो गया हैं।
Irrfan Khan के बेटे बाबिल हैं अपने पिता के कॉर्बन कॉपी
सोशल मीडिया पर वायरल होती इन तस्वीरों में इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil Khan) बिल्कुल अपने पापा की तरह ही लग रहे हैं। इरफान खान की तरह ही लंबे, आर डार्क कांप्लेक्शन हैं बाबिल का। जिसको देखने के बाद हर कोई इरफान खान (Irrfan Khan) को याद कर रहा हैं। इन तस्वीरों में बाबिल इरफान की तरह ही हैंडसम भी दिख रहे हैं। तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर किसी को इरफान खान की याद आ गई हैं। बता दें बाबिल भी अपने पापा की तरह ही एक्टिंग का शौक रखते हैं।
बाबिल को देख कर फैंस को आई इरफान खान की याद
इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil Khan) की ये तस्वीरें फैंस को काफी पंसद आ रही हैं। फैंस इन तस्वारों को शेयर करने के साथ इन पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। कई फैंस ने बाबिल की फोटोज पर कमेंट्स करते हुए लिखा हैं कि, ‘बाबिल बिल्कुल अपने पापा की तरह ही हैं। बड़े होकर यह और ज्यादा अपने पापा के जैसे ही दिखेंगे।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा हैं कि, बाबिल को देख कर इनके पापा इरफान खान (Irrfan Khan) की याद आ गई। बहुत से फैंस ऐसे ही कमेंट्स कर रहे हैं और अपने चहेते इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल को देख कर नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं।