Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बोलती नजर आती हैं. करीब 2 दशक से सिनेमा की दुनिया में सक्रिय कंगना रनौत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) न सिर्फ अपने बेबाक बयानों बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इस बीच आइए आगे जानते हैं कि क्या कंगना रनौत शादीशुदा हैं और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने क्या कहा?
Kangana Ranaut ने कही ये बात
हाल ही में हॉट्टरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि “शादी अच्छी बात है लेकिन आजकल लिव-इन की बात हो रही है जो महिलाओं के अनुकूल बात नहीं है. मेरा लिव-इन रिलेशनशिप तो नहीं रहा लेकिन मेरे रिश्ते जरूर रहे हैं.”
कंगना ने कहा कि “अगर आप लिव-इन रिलेशनशिप में गर्भवती हो जाती हैं और आपको गर्भपात कराना पड़ता है, तो आपने संतों को रद्द कर दिया है, आप उन्हें गाली देते हैं लेकिन मुझे लगता है कि लिव-इन एक महिला के अनुकूल चीज नहीं है”.
क्या शादीशुदा है एक्ट्रेस?
जब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से शादी के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने पूछा, ‘आपको कैसे पता कि मेरी अभी शादी नहीं हुई है? ऐसा मत सोचिए कि आप मुझे समझते हैं।’ फिर वह हंसने लगती हैं। कंगना आगे कहती हैं कि शादी उनकी टू-डू लिस्ट में है. भले ही बहुत देर हो चुकी हो, लेकिन वह शादी ज़रूर करेंगी. उन्होंने कहा कि शादी का बहुत दबाव होता है, लेकिन हर चीज़ का एक समय होता है.
लिव-इन रिलेशनशिप पर क्या कहा?
उन्होंने कहा, “जब आप अकेली और महत्वाकांक्षी हैं, और एक विवाहित और बाल-बच्चों वाला पुरुष आपको आकर्षित करता है, तो आप ही हैं जो किसी रिश्ते में प्यार में पड़ रही हैं.” उन्होंने कहा, “यह पुरुष की गलती नहीं है, लोग हमेशा महिला को दोषी ठहराने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. बलात्कार पीड़ितों को देखिए, जिन्हें एक खास तरह के कपड़े पहनने या देर रात तक बाहर रहने के लिए दोषी ठहराया जाता है. यह सब गलत मानसिकता का प्रतीक है.”
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने के अलावा, उन्होंने इसका निर्देशन भी किया था. फिलहाल, अभिनेत्री के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं।
Also Read…3 कारण जिनसे भारत बनेगा एशिया कप 2025 का बादशाह, विरोधी टीमें भी मान रही हैं जीत पक्की