Posted inबॉलीवुड

पाई – पाई के लिए मोहताज हैं ‘कच्चा बादाम गर्ल’? थाईलैंड के क्लब में डांस कर पाल रही हैं अपना पेट!

Is The 'Kacha Badam Girl' In Need Of Every Penny? She Is Earning Her Livelihood By Dancing In A Club In Thailand!
Is the 'Kacha Badam Girl' in need of every penny? She is earning her livelihood by dancing in a club in Thailand!

Club: सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. अंजलि अक्सर अपने सोशल मीडिया पर डांस, फैशन और लाइफस्टाइल वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जहां एक तरफ अंजलि इसमें अपने कातिलाना मूव्स दिखा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें इसके लिए ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ रहा है. यह वीडियो थाईलैंड के क्लब (Club) में क्या डांस कर पाल रहीं अपना पेट?

क्या थाईलैंड में Club डांसर बनी अंजलि?

‘कच्चा बादाम’ गाने पर अपने अनोखे डांस से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, अंजलि हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दर्शक उनके वीडियोज़ को खूब पसंद करते हैं. आजकल अंजलि का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो थाईलैंड के एक क्लब (Club) का है जिसमें अंजलि व्हाइट मिनी ड्रेस में डांस करती नज़र आ रही हैं.

Also Read….6,6,6,6,6,6…. एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह ने उड़ाया गर्दा, चौकों – छक्कों के तूफान में उड़े विपक्षी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Anjali Arora

‘कच्चा बादाम’ गाने पर अपने अनोखे डांस से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इन दिनों अंजलि का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अंजलि का यह वीडियो थाईलैंड के पटाया स्थित एक क्लब (Club) का है. इस वीडियो में अंजलि बेहद खुश और उत्साहित नज़र आ रही हैं. अंजलि ने डीप नेक क्रॉप टॉप और साइड स्लिट स्कर्ट पहनी हुई है.

लोगों ने किया खूब ट्रोल

अंजलि के इस वीडियो पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. दरअसल, फैन्स इस बात को लेकर काफी नाराज हैं कि इस वीडियो में अंजलि जिस जगह डांस कर रही हैं. क्लब (Club) में डांस करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा, “छपड़ी लोगों की क्वीन” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह 5 किलो मेकअप लगाकर ओवरएक्टिंग करती हैं।

Club से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version