फिल्म धड़क से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता ईशान की कुछ तस्वीरें सामने आयी है जिसे देख फैंस हैरान हो गए।
इन फोटोज को ईशान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटोस में ईशान अपने अलग अलग अंदाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । इन तस्वीरों को देख कर ईशान के फैंस ने जमकर तारीफ की ओर उनके फैशन सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हालाकि फोटो देखकर लगता है ईशान ने ये फोटो किसी मैगज़ीन के लिए शूट करवाया है। वैसे तो ईशान अपने पोस्ट पर ऐसा कुछ नहीं लिखा है पर फोटो पर एक मैगज़ीन का कैप्शन है। जिसे देख कर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जल्द ही ये मैगज़ीन कवर पर ईशान का ये लुक देखने को मिलेगा।
इन दिनों में ईशान अपनी शूटिंग में व्यस्त हैं फिल्म का नाम है ‘फोन भूत ‘। इनकी आखिरी बार वेब सीरीज से ‘ सुटेबल बॉय’ ओर फिल्म खाली पीली में देखा गया था । इनके फैंस को बेसब्री से इंतेज़ार है ।
कर्ल हेयर में वह बहुत ही स्मार्ट लग रहे हैं। वहीं एक ओर फोटो में वह व्हाइट बेस ब्लू प्रिंट टी-शर्ट में दिख रहे हैं।
फोटो में ईशान ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। वह अपने कान में बर्ड वाला सिल्वर ईयररिंग अंगुलियों में सिल्वर डायमंड रिंग पहने हुए दिख रहे हैं।