Sushmita Sen कहां रहती हैं?
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मुंबई के वर्सोवा में अपार्टमेंट में रहती हैं. उनका ये लग्जरी घर समुद्र के सामने स्थित एक पोर्स इलाके में हैं. जिसे मुंबई का सबसे मशहूर और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. जबकि एक्ट्रेस का बचपन दिल्ली में बीता है और उनका घर अमीरों के इलाके वसंत कुंज में था. उनका ये घर आज भी दिल्ली में मौजूद हैं. जहां वह आती-जाती रहती हैं.
15 साल के लड़के ने सुष्मिता सेन से की थी बदतमीजी, एक्ट्रेस ने ऐसे सिखाया था सबक
कैसी है सुष्मिता सेन की पर्सनल लाइफ
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता इंडियन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे और उनकी मां एक जूलरी डिजाइनर. वहीं, सुष्मिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 49 की उन्होंने बावजूद उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि, उनकी दो गोद ली गई बेटियां हैं. एक छोटी बेटी अलीषा (2000 में गोद लिया) दूसरी रेने (2010 में गोद लिया था) हैं.
कितनी है नेटवर्थ और कहां से होती है कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 74 करोड़ रूपये की मालकिन हैं. वह एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ की फिस लेती हैं. जबकि, एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक्ट्रेस 1.5 करोड़ रुपये तक की मोटी रकम लेती हैं. वहीं, सुष्मिता की एक इंवेंट मैंनेजमेंट कंपनी भी है. जिसकी शुरूआत उन्होंने साल 2005 में की थी. इसके अलावा उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है और दुंबई में ज्वैलरी स्टोर. जिसके जरिये सुष्मिता हर साल करोड़ों में रूपये छापती हैं.
