Posted inबॉलीवुड

जान कुमार सानू ने बिगबॉस के घर में खोला अपने मम्मी-पापा का ये राज

जान कुमार सानू ने बिगबॉस के घर में खोला अपने मम्मी-पापा का ये राज

90 के दशक के जान माने गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू फिलहाल बिग बॉस 14 के घर में अपनी जगह बनाने के होड़ में है। घर के अंदर जान की अच्छी खासी दोस्ती भी हो गई है। घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ जान की अच्छी बन रही है। इस बीच शो में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए हैं। आपकों बता दें जान कुमार सानू जैसमिन भसीन, सारा गुरपाल समेत घरवालों से अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से शेयर कर रहे थे।

क्या कहा जान ने

जान ने अपने पुराने समय के किस्सों याद करते हुए बताया कि उनकी मम्मी जब छह महीने की प्रेग्नेंट थीं, तब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था।  जान ने बताया कि उनके पेरेंट्स तब अलग हो गए थे, जब उनकी मम्मी छह महीने की प्रेग्नेंट थे, इसके बाद वह अपनी मम्मी के साथ ही रहे थे।

अपनी मां के गुणगान गाते हुए जान कुमार सानू ने कहा कि

 ‘मेरी मां ने मेरे लिए दोनों माता-पिता की भूमिका निभाई हैं। ऐसे में बचपन से ही मेरी परवरिश उन्होंने ही की है। बिग बॉस के घर में आने से पहले भी मुझे इसी बात की चिंता थी कि मेरी मम्मी का ख्याल कौन रखेगा।’

यह भी पढ़े: सलमान के शो बिगबॉस में ये डर्टी सांग देख उठी बायकॉट की मांग

मां को थी बेटे की चिंता

जान ने बताया कि बिगबॉस में आने से पहले उनकी मां को जान की काफी चिंता थी कि वहां घर के अंदर जान का ख्याल कौन रखेगा । जब प्यार की बात आती है तो मेरी सोच पुराने जमाने की है। मुझे लगता है कि प्यार केवल एक ही इंसान से होता है और हमें उसी इंसान के साथ रहना चाहिए, जैसे मेरी मां।’

क्या थी पापा की राय

पापा के बारे में बात करते हुए जान ने बताया कि जब उन्होंने बिगबॉस में आने की बात कुमार सानु को बताई तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम निश्चित हो इसके लिए? मेरा आत्मविश्वास देखकर वो भी काफी एक्साइटेड हो गए। शो के लिए उन्होंने मुझे कुछ टिप्स भी दिए। ‘जान कुमार ने कहा था कि

‘मैं काफी गर्व महसूस करता हूं जब मेरा और मेरे पिता का नाम एक वाक्य में लिया जाता है। हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता कि जहां मुझसे बात हो और कुमार सानू का नाम आए। मुझे तो गर्व महसूस होता है कि जितना प्यार मेरे पिता को इस देश की जनता से मिला है, उसमें से थोड़ा बहुत मेरे पास भी आता है। मैं तो यही दुआ करूंगा कि लोगों का जितना प्यार मेरे पिता को मिला, अगर उतना मुझे भी मिलेगा तो मैं बहुत आगे जा सकूंगा।‘

यह भी पढ़े: सुशांत के 15 करोड़ का खुला राज, जानिए कहाँ हुआ खर्च

यह भी पढ़े: PM REPORTS से खुला राज, इतने घंटे पहले हो गयी थी सुशांत की मौत

यह भी पढ़े: सुशांत समेत इन बॉलीवुड सितारों की मौत अब तक है अनसुलझा रहस्य

 

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version