Posted inबॉलीवुड

ठंड से जमी Janhvi Kapoor अपनी जना बचाने की जद्दोजहद में आई नजर, ‘मिली’ के टीजर में दिखाया नया अवतार

ठंड से जमी Janhvi Kapoor अपनी जना बचाने की जद्दोजहद में आई नजर, ‘मिली’ के टीजर में दिखाया नया अवतार
ठंड से जमी Janhvi Kapoor अपनी जना बचाने की जद्दोजहद में आई नजर, ‘मिली’ के टीजर में दिखाया नया अवतार

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। वैसे तो वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों का हिस्सा बनी रहती है। लेकिन इस बार जाह्नवी (Janhvi Kapoor) अपनी चर्चित फिल्म ‘मिली’ (Mili) की वजह से चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल हाल ही में ‘मिली’ का टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें जाह्नवी अलग अवतार में नजर आ रही हैं।

बता दें कि इस फिल्म को जाह्नवी के पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) प्रोड्यूस कर रहे हैं और उनकी यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

Janhvi Kapoor ने टीजर में लगाई आग

ठंड से जमी Janhvi Kapoor अपनी जना बचाने की जद्दोजहद में आई नजर, ‘मिली’ के टीजर में दिखाया नया अवतार

दरअसल मथुकुट्टी जेवियर के निर्दशन में बनी यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का हिंदी रीमेक है। जाह्नवी (Janhvi Kapoor) के अलावा फिल्म में सनी कौशल और मनोज पाहवाभी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। टीजर की बात करें तो ‘मिली’ (Mili) में  जाह्नवी खुद को एक टेप से लपेटते हुए नजर आ रही है और वह एक ऐसे कमरे में फंसी हुई है, जिसका तापमान लगातार कम होता जा रहा है।

ऐसे में जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ठंड से ठिठुर रही है और पूरी नीली पड़ने लगी है। हालांकि इस बंद कमरे में से वह निकलने की कोशिश भी कर रही है।

जाह्नवी इन फिल्मों में आएंगी नजर

‘मिली’ (Mili) का टीजर सामने आने के बाद फैंस भी अपनी चहेती जाह्नवी (Janhvi Kapoor) को एक बार से फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हो गए है। बहरहाल, लोगों को फिल्म ‘मिली’ का टीजर बेहद पसंद आ रहा हैं और वह जाह्नवी को नए किरदार में देख कर बेहद खुश हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘मिली’ के अलावा जाह्नवी (Janhvi Kapoor) राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी जल्द नजर आने वाली है। इसके बाद वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बवाल’ में भी धूम मचाते हुए नजर आने वाली है।

 

यह भी पढ़िये :

अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा – “लोग मुझे हल्के में लेते है……..|

Janhvi Kapoor के पिता बोनी कपूर ढूंढ रहे हैं अपने दामाद में यह खूबियां, एक्ट्रेस ने किया खुलासा|

Exit mobile version