Posted inबॉलीवुड

Janhvi Kapoor को ‘गुडलक जेरी’ के लिए सीखनी पड़ी बिहारी भाषा, बताया – “बिहारी बोली के लिए….

Janhvi Kapoor को 'गुडलक जेरी' के लिए सीखनी पड़ी बिहारी भाषा, बताया - &Quot;बिहारी बोली के लिए....
Janhvi Kapoor को 'गुडलक जेरी' के लिए सीखनी पड़ी बिहारी भाषा, बताया - "बिहारी बोली के लिए....

श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के इन दिनों सितारे बुंलदियों पर हैं। इस समय उनकी झोली में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में हैं। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दें की जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की एक फिल्म कुछ दिनों में ही रिलीज होने वाली हैं।

जिसकी वजह से वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग के साथ आगामी फिल्म के प्रमोशन में भी बेहद बिजी हैं। उनकी यह फिल्म ‘गुडलक जेरी’ हैं जो, जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हैं।

Janhvi Kapoor की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

दरअसल जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘गुडलक जेरी’ 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हैं। जिसके लिए एक्ट्रेस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो, फिल्म में जेरी के किरदार में जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म की कहानी जेरी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती हैं। जिसमें वह अपनी बीमार को बचाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। लेकिन उसकी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं।

जाह्नवी साधारण लड़की के किरदार में आएगी नजर

Janhvi Kapoor को ‘गुडलक जेरी’ के लिए सीखनी पड़ी बिहारी भाषा, बताया – “बिहारी बोली के लिए….

वहीं फिल्म की स्टारकास्टट की बात करें तो फिल्म में जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) , दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर एक साधारण सी लड़की का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार के लिए एक्ट्रेस को अपनी भाषा तक में बदलाव लाना पड़ा था। उन्होंने नई भाषा को सीखने के लिए बहुत मेहनत की थी। वहीं जाह्नवी ने इस से पहले किसी भी फिल्म में इस तरह का किरदार नहीं निभाया था।

बिहारी भाषा के लिए करनी पड़ी मेहनत

Janhvi Kapoor को ‘गुडलक जेरी’ के लिए सीखनी पड़ी बिहारी भाषा, बताया – “बिहारी बोली के लिए….

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म गुडलक जेरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि,

मैंने गुडलक जेरी में किरदार के लिए बिहारी बोली के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण लिया। हमारे पास गणेश सर और मिस्टर विनोद नाम के कुछ कोच थे। जिन्होंने हमें यह भाषा समझाई। हमने एक वर्कशॉप में भी भाग लिया और सभी बिहारी गीतों को सुना, उन्होंने मुझसे ऐसा अभ्यास भी करवाया जिसमें वह मुझे प्रशिक्षण के एक भाग के रूप में बिहारी गालियां कहलवाते थे। पूरी प्रक्रिया बहुत मजेदार थी, मुझे अपने देश के ऐसे हिस्से के बारे में बताने के लिए मैं अपने कोच का धन्यवाद करती हूं।”

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुडलक जेरी’ को सिद्धार्थ सेन द्वारा निर्देशित किया गया हैं और फिल्म का निर्माण आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस, लाइका प्रोडक्शंस और महावीर जैन के तहत किया गया हैं।

Exit mobile version