Janhvi Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. इसी बीच जान्हवी ने अपनी निजी जिंदगी और भविष्य की प्लानिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह भविष्य में तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं और इसके पीछे का कारण भी बताया.
एक्ट्रेस को चाहिए कई बच्चे
दरअसल, हाल ही में जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के लिए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में आई थीं. इस दौरान कपिल शर्मा ने उनसे उनकी भविष्य की प्लानिंग और बच्चों के बारे में सवाल पूछे. जाह्नवी ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, “मैं भविष्य में तीन बच्चों की माँ बनना चाहती हूँ.
इसकी वजह यह है कि अगर दो बच्चों के बीच झगड़ा हो जाए, तो तीसरा बच्चा बीच में आकर स्थिति को शांत कर सके.” यह समर्थन बहुत ज़रूरी है. मैंने बहुत सोच-विचार के बाद यह फ़ैसला लिया है.”
Also read…उर्फी जावेद की हुई पिटाई! सिर पर दिखी चोट, रोते हुए सोशल मीडिया पर पूछा सवाल
शादी की अटकलें तेज
जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) के इस बयान ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. इस खुलासे के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि वह जल्द ही शादी कर सकती हैं. हालाँकि, जाह्नवी ने अभी तक शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. जाह्नवी कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का नाम अक्सर चर्चा में रहता है.
दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और कई मौकों पर अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पोस्ट और पब्लिक अपीयरेंस के ज़रिए उनके रिश्ते की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि जाह्नवी आने वाले समय में शिखर पहारिया को अपना जीवनसाथी चुन सकती हैं.
Janhvi Kapoor का करियर
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। तब से, उन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।