टीवी जगत की क्यूट एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अक्सर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिनमें वह बेहद ही प्यारी लगती हैं। जैस्मिन ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ से की थी। इस शो के बाद ही उन्होंने (Jasmin Bhasin) लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी, फैंस उनकी प्यारी स्माइल के कारण भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
वहीं जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अब तक कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं। जिसमें ‘दिल से दिल तक’, ‘नागिन’ और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ जैसे कई टीवी सीरियल्स शामिल हैं। इसके साथ ही वह रिलयलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘बिग बॉस 14’ में भी दिखाई दे चुकी हैं। जहां जैस्मिन अपनी क्यूट स्माइल के कारण लोगों के बीच छाई रहती हैं, उसी तरह वह अपनी लव लाइफ के कारण भी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं।
Jasmin Bhasin और अली गोनी बीच रही थी दोस्ती
आपको बता दें कि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) के अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। दोनों एक्टर्स की मुलाकात ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में हुई थी। यहीं से पहले दोनों के बीच दोस्ती की शुरूआत हुई थी। शो में जैस्मिन और अली काफी समय तक साथ रहे थे। लेकिन अपने रिश्ते की शुरूआत से ही आज तक भी इन दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहार नहीं लगाई हैं।
काफी समय बाद हुआ था प्यार का एहसास
जानकारी के अनुसार जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी को काफी समय तक अपने प्यार का एहसास नहीं हुआ था। दोनों ही एक – दूसरे को अपना दोस्त बताते थे। लेकिन काफी समय बाद दोनों को ही एहसास हो गया था कि, उनके बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा ही हैं। जिसके बाद दोनों ने अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया था। उस दिन के बाद से ही आज तक जैस्मिन भसीन और अली गोनी साथ हैं।
जैस्मिन कर सकती हैं अली का पांच सालों तक इंतजार
हाल ही में दिए अपने दिए एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने खुलासा किया था कि, रिलेशनशिप में आने से पहले दोनों 3 सालों तक दोस्त ही रहे थे। लेकिन समय के साथ जैस्मिन अली को पसंद करने लगी थी। इंटरव्यू में आगे जैस्मिन ने बताया कि, हमारा प्यार कॉलेज रोमांस जैसा है। मैं अली का पांच सालों तक इंतजार कर सकती हूं। खैर ज्यादा समय नहीं बीता और आज दोनों साथ हैं और दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।