Aly Goni: छोटे पर्दे के फेमस एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन काफी समय से हमारा दिल जीतते आ रहे हैं। फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। बिग बॉस के घर में दोनों के बीच का प्यारा रिश्ता दिखा और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। जब जैस्मिन बिग बॉस के घर से बाहर हुई तो अली गोनी (Aly Goni) को फूट-फूटकर रोते देखा गया और आखिरकार दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार किया और जल्द ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। अब अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता है। इस सवाल पर अब बिग बॉस ओटीटी 3 फेम मुनीषा खुटवानी ने किया है।
कब होगी Aly Goni और जैस्मिन भसीन की शादी
अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को फैंस बहुत पसंद करते हैं और चाहते हैं कि ये दोनों अब जल्द शादी के बंधन में बंध जाएं। हालांकि कुछ समय पहले खुद अली गोनी ने भी बताया था कि उनका परिवार भी शादी के लिए जोर देने लगा है। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन जल्द ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं। इस बात का खुलासा बिग बॉस ओटीटी 3 फेम मुनीषा खुटवानी ने किया है।
Aly Goni रचाने जा रहे हैं जैस्मिन भसीन संग शादी
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम मुनीषा खुटवानी ने जैस्मिन भसीन और अली गोनी (Aly Goni) के रिश्ते को लेकर भविष्यवाणी की है, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों आने वाले कुछ महीनों में ही अपने रिश्ते को नया नाम देंगे। मुनीषा खटवानी ने जैस्मिन और अली के बारे में बात करते हुए कहा, उनका रिश्ता बहुत ही स्थिर है। एक साल के अंदर-अंदर दोनों शादी करने की प्लानिंग करेंगे। बता दें कि इससे पहले मुनीषा ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी पर भी भविष्यवाणी की थी। उनका कहना था कि दोनों आने वाले छह महीने या अगले साल तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
जैस्मिन संग शादी पर बोले Aly Goni
अली गोनी (Aly Goni) का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘मेरी मम्मा बोल रही हैं कि शादी कर लो।’ इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि क्या जैस्मिन अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं? तो इस पर अली ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वो एकदम तैयार है उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। साथ ही अली ये भी साफ कर देते हैं कि उन्हें भी कोई समस्या नहीं है और वो भी शादी के लिए तैयार हैं। आखिर में उन्होंने अपने फैंस को खुश करते हुए कहा था, कि ‘हो सकता है कि आप जल्द ही सुनोगे।’ यानी वो जल्द ही शादी का अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जिस शोभिता के साथ नागार्जुन ने की थी शर्मनाक हरकत, अब उसी लड़की को बेटा नागा चैतन्य बहू बनाकर ला रहा है घर