Posted inबॉलीवुड

सोनम रघुवंशी के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर, बोले – ‘हमारा समाज ही गलत है जो औरतों …..’

Javed Akhtar Came In Support Of Sonam Raghuvanshi, Said 'Our Society Is Wrong
Javed Akhtar came in support of Sonam Raghuvanshi, said 'Our society is wrong

Javed Akhtar: गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी जैसी अपराधी महिलाओं के बारे में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने समाज के दोहरे मानदंडों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पुरुषों द्वारा किए गए अपराधों के मामले में समाज पूरी तरह बेशर्म है.

बदलते ट्रेंड पर दिया बयान

Javed Akhtar

बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) बेबाकी से अपनी बात कहना जानते हैं. कई मौकों पर वह ऐसे बयान दे देते हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन इसकी परवाह किए बिना जावेद अख्तर अपनी बात कहने से कभी नहीं हिचकिचाते. उनके मन में जो आता है, वो बोल देते हैं.

अब हाल ही में जावेद अख्तर ने मौजूदा हालात पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. देखा गया है कि पिछले कुछ समय में पत्नियां किस तरह से अपने पतियों की बेरहमी से हत्या कर रही हैं. अब जावेद अख्तर ने महिलाओं के इस बदलते ट्रेंड को लेकर बयान दिया है और महिलाओं के पक्ष में अपने विचार रखे हैं।

Also Read…दूसरे टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल को लगा बड़ा झटका, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा

Javed Akhtar ने क्या कहा?

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक इंटरव्यू के दौरान इन दो भयावह मामलों के बारे में बात करते हुए कहा- इन मामलों को लेकर मेरी मिली-जुली भावनाएं हैं. इन दो महिलाओं ने अपने पतियों को मार डाला और समाज सदमे में आ गया. लेकिन उन महिलाओं का क्या जो हर दूसरे दिन जिंदा जला दी जाती हैं. भले ही उन्हें मारा न गया हो, लेकिन उनकी जिंदगी किसी भी मौत से ज्यादा भयानक है. उन्हें हर दिन मारा जाता है. फिर समाज में इतना गुस्सा किस बात पर है?

“समाज बहुत बेशर्म”

बता दें की जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आगे कहा- समाज बहुत बेशर्म है. जब दो लड़कियों ने हत्या की तो सब हैरान रह गए और जो मर्द इतने सालों से उन पर जुर्म और अत्याचार करते आ रहे हैं, उनकी किसी को परवाह तक नहीं है. अगर इतनी जल्दी हत्या कर दी है तो यह भी सामने आना चाहिए कि कहीं उनकी शादी जबरदस्ती तो नहीं करवाई गई. क्या छोटे शहरों में लड़की के लिए शादी से इंकार करना इतना आसान है? कई लड़कियां तो कुछ कह भी नहीं पातीं।

अगर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की बात करें तो वह 5 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्मों में डायलॉग लिखे हैं, स्क्रीनप्ले किए हैं और आज भी उन्हें फिल्मों के लिए गाने लिखना पसंद है. अभिनेता के बेटे फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर ने भी फिल्मों में नाम कमाया है।

Also Read…एक टूटे दिल की चीख और इंटरनेट पर मच गया तूफान – ‘राजू कलाकार’ ने कैसे चलाई लाखों दिलों पर छुरी?

Exit mobile version