Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाती हैं। उनकी बातें कुछ लोगों को पसंद नहीं आती जिस वह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जोकि फिल्म के मेकर्स और एक्टर को चुभ सकता है।
बता दें कि एक कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने इस फिल्म को फ्लॉप बताया और कहा कि वह इसे कभी नहीं देखेंगी। वहीं उन्होंने इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कमी से लेकर सेलेब्स को होने वाली दिक्कतों पर भी बात की।
अक्षय कुमार की फिल्में कभी न देखूं – Jaya Bachchan
जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ सांसद भी हैं। हाल ही में वह इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। जहां उनसे सरकारी और सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्मों के बारे में पूछा गया। इसमें अक्षय कुमार की पैडमैन और टॉयलेट एक प्रेम कथा का उदाहरण दिया गया। इस पर जया बच्चन ने कहा, अभी आप नाम भी देखिए..तो मैं ऐसी पिक्चरें कभी न देखूं।
टॉयलेट एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है? प्लीज बताइए आप लोगों में कितने लोग इस तरह की टाइटल वाली फिल्में देखने जाएंगे? जया बच्चन के पूछने पर कुछ ही लोगों ने हाथ उठाया।
Jaya Bachchan ने टॉयलेट एक प्रेम कथा को बताया फ्लॉप
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा, पिक्चर फ्लॉप है। बता दें कि ये फिल्म स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट करने के लिए बनाई गई थी। इसमें भूमि पेडनेकर भी थीं। वहीं जया ने इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी के अभाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, आपके घर के बाहर ED आ जाए। आप चाहे जितना ईमानदारी, जितना डेडिकेटली आपके टैक्सेस भरे। सरकार के सारे नियमों का पालन भी करें।
फिर भी अगर आपके सर के ऊपर ये सिरदर्द रहे, आप क्रिएटिविटी क्या करेंगे? 24 घंटा आप ये सोचेंगे मैं ये बोलूं तो ऐसा हो जाए, मैं वो बोलूं तो वैसा हो जाए। मुझे ऐसा डर नहीं है। मैं बिना डर के बोलती हूं। लेकिन मुझे पता है कि सेलिब्रिटीज ऐसी समस्याओं का सामना लगातार कर रहे हैं।
क्या था टॉयलेट एक प्रेम कथा की स्टोरी
बता दें कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को फ्लॉप बताया है। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें शौचालय जैसे सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म यूपी के छोटे से गांव की है जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे आज भी इस देश के कई इलाकों में शौचालय तक नहीं हैं, जिसके कारण एक महिला को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ये फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 75 करोड़ था और इसने दुनियाभर में करीब 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: साउथ एक्टर की बेटी का सलमान खान पर बड़ा खुलासा, कहा- ‘रात से सुबह तक फॉर्म हाउस पर बिताई..’