Posted inबॉलीवुड

Jaya Bachchan ने बहु Aishwarya और Amitabh को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

Jaya Bachchan ने बहु Aishwarya और Amitabh को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

मुंबई: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस एश्वर्या राय (Aishwarya) एक बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ बच्चन परिवार की बहु भी है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में तो अपने लिए खास जगह बनाई ही है, लेकिन एक अच्छी बहु बनने के भी सारे गुण उनमें है। हाल ही में उनकी सास यानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बहु एश्वर्या और पति अमिताभ बच्चन (Amitabh) को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

जया बच्चन ने अमिताभ और एश्वर्या को लेकर किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि, बॉलीवुड में कई सारी सुपरहिट फिल्में देने वाली ऐश्वर्या ना सिर्फ अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं बल्कि उनकी अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ भी काफी खास बॉन्डिंग है। वे बच्चन फैमिली की लाडली बहू हैं। यह बात बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं की बिग बी उन्हें बिल्कुल अपनी बेटी श्वेता की तरह ट्रीट करते हैं। इस बात का खुलासा जया बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

सास ने बहु एश्वर्या के बारें में कही ये बात

दरअसल, जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, एश्वर्या बहुत प्यारी हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। वह बहुत बड़ी स्टार होने के बावजूद परिवार में बहुत अच्छी तरह फिट हो गई हैं। जया ने आगे कहा था कि कैसे ऐश्वर्या ने उनके घर में बेटी श्वेता की कमी को पूरा किया। उन्होंने बताया था कि अमिताभ, ऐश्वर्या को देखकर बहुत खुश होते हैं।

बेटी श्वेता की खाली जगह बहु ने भरी

आगे ने आगे अमिताभ और एश्वर्या के बारें में बताते हुए कहा कि, जैसे ही ऐश्वर्या घर आती हैं अमित की आंखे चमक उठती है और उनका चेहरा खिल जाता है जैसे श्वेता के घर पर हो जाता है। श्वेता की वजह से जो खालीपन आ गया है, ऐश्वर्या ने उसे आकर भर दिया है। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात 1997 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों 20 अप्रैल, 2007 को शादी कर ली।

मॉडलिंग में कदम रखते ही जीते सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट का खिताब

आपको बता दें कि, एश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर 1973 को मंगलौर में हुआ था। ऐश का बचपन में आर्किटेक्ट बनने का सपना था जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई उनका इंटरेस्ट मॉडलिंग की ओर हो गया। हालांकि मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ाने के बाद ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या को वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी।

Exit mobile version