Posted inबॉलीवुड

कद काठी में जीरो, फिर भी हिट कैरेक्टर बने जेठालाल, एक एपिसोड से कमा रहे हैं लाखों, फिस जानकर उड़ जाएंगे तोते

Jethalal Is Earning Lakhs From One Episode, You Will Be Shocked To Know His Fees

Jethalal : टेलीविजन का मोस्ट फेमस शो ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी दर्शकों के दिलों में राज करता है। गोकुलधाम सोसाइटी के हर किरदार को फैंस का खूब प्यार मिला हैं। लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर जेठालाल है। जेठालाल (Jethalal)  के सबसे मशहूर किरदार को एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं। इस शो से उन्हें एक अलग पहचान मिली है। तो आइए जानते है आखिर एक एपिसोड से कितना कमा रहे है जेठालाल।

एक एपिसोड में कितनी है Jethalal की फीस?

Jethalal

2008 में सब टीवी पर सिटकॉम के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई थी। जिसमें एक सोसाइटी है गोकुलधाम जहां रहने वाले लोग परिवार की तरह रहते है। जेठालाल और दयाबेन जैसे किरदार गोकुलधाम सोसाइटी की जान है। आपको बता दें, इस शो की शुरुआत में एक्टर की कोई खास कमाई नहीं होती थी। लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब जेठालाल (Jethalal) उर्फ़ दिलीप जोशी बाकी एक्टर्स की तुलना में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये चार्ज करते हैं। वह इस शो के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर हैं।

Jethalal का करियर

Jethalal

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें शुरुआत में कोई बड़ी पहचान नहीं मिली। उन्होंने अक्सर बैकग्राउंड में नज़र आने वाले एक्टर का किरदार निभाया है। दिलीप ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ उनकी पहली हिट फिल्म मैंने प्यार किया में नौकर रामू का किरदार निभा कर की थी।

Jethalal के किरदार से मिली पहचान 

Jethalal

अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके हैं कौन में एक्टर को भोला प्रसाद के किरदार में देखा गया था जिन्हें अपनी शकुंतला की तलाश थी। बाद में उन्होंने  कई टीवी शोज़ भी किए। लेकिन पहचान मिली तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभा कर। 16 सालों से ये किरदार ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है।

November Film Release 2024: 22 और 23 नंवबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं ये 2 फिल्में, पहले ही कर लें बुकिंग

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version