Jethalals-Wife-Is-More-Beautiful-Than-Katrina-Eyes-Will-Be-Teary-After-Seeing-The-Pictures

Jethalal: सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर घर में पसंद किया जाता है। ये शो कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो के हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है। शो को लोग काफी पसंद करते हैं। शो के किरदारों को लोग उनके असली नाम की बजाय उनके रील नाम से ही बुलाना पसंद करते हैं। इस शो के सबसे फेमस किरदारा जेठालाल (Jethalal) को लोग बहुत पसंद करते हैं।

उन्हें अक्सर बबीता जी के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जाता है। लेकिन आज हम आपको जेठालाल की असली पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी तस्वीरें देख आपकी आंखें फटी रह जाएगी।

Jethalal की रील लाइफ पत्नी है दयाबेन

Dilip Joshi-Disha Vakani

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में सबसे ज्यादा लोग जेठालाल (Jethalal) को पसंद करते हैं। इस शो में जेठालाल की पत्नी के रूप में दया यानी दिशा वकानी को दिखाया जाता था। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे। लेकिन साल 2017 में दिशा वकानी ने शादी और बच्चे के जन्म के बाद इस शो को अलविदा कह दिया। तब से सब उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वह शो में वापस आने का नाम नहीं ले रही है। मेकर्स अब नई दयाबेन की तलाश में हैं।

कौन है Jethalal की असली पत्नी

Dilip Joshi-Jaimala

जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी की पत्नी को सारियल में दया ही समझा जाता है, लेकिन असल जिंदगी में दिलीप जोशी यानी जेठालाल की पत्नी का नाम जयमाला है, जो कि इंडस्ट्री से दूर रहना पसंद करती हैं क्योंकि वह अपने परिवार और निजी जीवन में वक्त बिताने में ज्यादा विश्वास रखती हैं। इतना ही नहीं कई बार जयमाला को दिलीप जोशी के साथ कई इवेंट में देखा गया है। यहां तक कि खुद जेठालाल अपनी पत्नी और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं।

दो बच्चों के पिता हैं Jethalal

Jethalal Family

जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी और उनकी असली पत्नी जयमाला दो बच्चों के पैरेंट्स हैं और उनकी बेटी नियति ने बॉलीवुड के स्क्रीन प्ले राइटर अशोक मिश्रा के बेटे यशवर्धन से शादी की थी। साल 2021 के दिसंबर में दिलीप ने बेटी नियति की धूमधाम से शादी की और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम रित्विक है। वहीं दिलीप जोशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सीरियल के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टर को हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। टीवी पर वह एफआईआर, शुभ मंगल सावधान, हम सब बाराती जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: खूबसूरत एक्ट्रेस के वो विलेन पिता, जिन्होंने दर्ज़ी का काम छोड़कर 700 बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

‘वो सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा बेहतर हैं..’, इस भारतीय दिग्गज ने क्रिकेट के भगवान से विराट कोहली को बताया शानदार, तो मचा बवाल