Posted inबॉलीवुड

शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के मेंगलावा गांव पहुंची Jhanvi Kapoor, एक झलक के पाने लिए गांव वालों ने लगाया जमघट

Jhanvi Kapoor

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा सा अलग है। दरअसल Jhanvi Kapoor हाल ही में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान पहुंची थी। जहां वह सिर्फ आधे घंट तक ही रुकी और वापस मुंबई के लिए रवाना हो गईं। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

हेलीकॉप्टर से जालोर के स्टेडियम में उतरी जाह्नवी कपूर

आपको बता दें कि बीते शनिवार को Jhanvi Kapoor जालोर के एक विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए पुहंची थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिये बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर शनिवार को दोपहर में हेलीकॉप्टर से जालोर के स्टेडियम में उतरी और यहां से कार में बैठकर मेंगलावा पहुंची। यहां सायला उपखंड क्षेत्र के मेंगलवा में कारोबारी पारसमल सांवलचंद जैन के घर शादी थी। जाह्नवी का इस शादी में गेस्ट अपीयरेंस था।

दुल्हन के परिवार से हैं संबंध

हालांकि, शादी में Jhanvi Kapoor थोड़ी देर रुककर ही वापस मुंबई के लिए रवाना हो गईं। लेकिन गांव में जैसे ही जाह्नवी कपूर के आने की सूचना मिली तो वहां ग्रामीणों का जमघट लग गया। जानकारी के मुताबिक मेंगलवा निवासी पारसमल जैन के भाई की बेटी की शादी थी। पारसमल फाइब्रोस कुंदन ग्रुप की कंपनी इलेक्ट्रिक सामग्री बनाती हैं। दिल्ली में रहने के कारण परिवार की जाह्नवी कपूर से जान-पहचान है। इसी के चलते वह शादी में भाग लेने के लिए आईं। हालांकि उन्होंने रवाना होने से पहले उन्होंने दुल्हन से मिलकर उसे बधाई दिया।

Exit mobile version