Jigra-Became-A-Super-Flop-Alia-Bhatt-Is-Making-Fake-Collection-By-Buying-Tickets-Herself-This-Actress-Exposed

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिव्यू नहीं मिलें हैं। थिएटर में फिल्म ‘जिगरा’ को देखने के लिए ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं देखी गई। जिन लोगों ने इस फिल्म को देखा है उनकी तरफ से रिव्यू शेयर किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक एक्ट्रेस ने भी फिल्म ‘जिगरा’ को देखने के बाद अपने व्यू सोशल मीडिया पर शेयर किए है। और आलिया भट्ट पर आरोप लगाए है।

Alia Bhatt की इस एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर खोली पोल

Alia Bhatt

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस थिएटर में फिल्म ‘जिगरा’ देखने पहुंची हैं। इस दौरान थिएटर पूरा का पूरा खाली नजर आ रहा है। इस फोटो में दिव्या ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास सच में जिगरा होने की बात लिखी और बोला कि उनके पास सच में जिगरा है। साथ ही फिल्म के फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नाराजगी जाहिर की है।

पूरी तरह खाली पड़े थिएटर

Alia Bhatt

दिव्या खोसला ने फोटो को शेयर करते हुए लम्बा चौड़ा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि,  “जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी। थिएटर पूरी तरह खाली था। हर जगह थिएटर खाली हो रहे हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) में सच में बहुत जिगरा है। खुद ही टिकट खरीदें और फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जारी कर दिया है। मुझे अफसोस है कि अब तक पेड मीडिया चुप क्यों है।”

कितना रहा फिल्म का 1st डे कलेक्शन?

Alia Bhatt

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ के ऑफिसियल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो बहुत ही खराब कमाई हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘जिगरा’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 4.5 करोड़ रुपए ही हुआ है। फिल्म की कमाई छुट्टी वाले दिन भी उम्मीद से कई गुना कम हुई है।

Bigg Boss 18 में आया बड़ा ट्विस्ट, पहले हफ्ते ही बिना Eviction के बेघर हुआ ये एक कंटेस्टेंट!