Posted inबॉलीवुड

TV पर सादगी, असल जिंदगी में कमाई के कई सोर्स! ‘पंचायत’ के सचिव जी की संपत्ति जानकर रह जाएंगे दंग

Jitendra-Kumar-Simplicity-On-Tv-Many-Sources-Of-Income-In-Real-Life-You-Will-Be-Stunned-To-Know-The-Wealth-Of-The-Secretary-Of-The-Panchayat

Jitendra Kumar: ओटीटी की मोस्ट फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ में एक सादे और सरल सरकारी कर्मचारी का किरदार निभाने वाले सचिव जी, यानी जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar), असल जिंदगी में बेहद लग्ज़री और आलीशान ज़िंदगी जीते हैं। भले ही शो में उन्हें एक छोटे गांव के सरकारी कर्मचारी के रूप में दिखाया गया हो, लेकिन रियल लाइफ में जितेन्द्र की कमाई के कई ज़रिए हैं और उनकी संपत्ति जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसी कड़ी में आइए आपको बताते है जितेंद्र कुमार की नेटवर्थ और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में….

IIT से अभिनय तक का सफर

Jitendra Kumar

आपको बता दें, जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) का जन्म राजस्थान में हुआ और उन्होंने भारत के प्रतिष्ठित संस्थान IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कॉरपोरेट की बजाय एक्टिंग और थिएटर की दुनिया को चुना।

जितेंद्र ने TVF (The Viral Fever) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से अपना करियर शुरू किया। ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘TVF पिचर्स’ और फिर ‘पंचायत’ से उन्होंने लाखों दिलों में जगह बना ली। नतीजन आज वे OTT जगत के सबसे सफल और पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: अब समोसे-जलेबी पर भी लगेगा ‘स्वास्थ्य चेतावनी’ का ठप्पा! सरकार का नया आदेश चौंकाने वाला

कमाई के जरिए और नेटवर्थ

पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ आंकी जाती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पंचायत सीजन 3 के लिए उन्हें रु 70,000 प्रति एपिसोड फीस दी गई थी।

इसके अलावा सचिव जी ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते है, जिसमें Oswaal Books, Bingo, Insurance Dekho जैसे ब्रांड्स से विज्ञापन के जरिए वह लाखों की कमाई करते है। इसके अलावा यूट्यूब और OTT से रॉयल्टी भी उनके आमदनी का बड़ा स्रोत है।

कारो के है शौकीन

आपको बता दें, जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar)  को कारों का काफी शौक है। उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं, जिसमें Mercedes-Benz GLS 350D ₹88 लाख, Mercedes-Benz E-Class ₹82 लाख, Toyota Fortuner ₹48 लाख और Mini Countryman ₹42 लाख शामिल है।

मुंबई में आलीशान घर के है मालिक

जितेन्द्र मुंबई (Jitendra Kumar) के पॉश इलाके में एक मॉडर्न अपार्टमेंट के मालिक हैं। उनका घर न सिर्फ सुंदर और आर्टिस्टिक है, बल्कि उसमें सभी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं। वे फिटनेस और ट्रैवलिंग के भी शौकीन हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अक्सर देखने को मिलती है।

पर्दे पर सादगी, असल में करोड़ों के मालिक

‘पंचायत’ में सचिव जी की सादगी देख दर्शक उन्हें आम आदमी समझते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे वह एक बेहद सफल, समझदार और करोड़पति कलाकार हैं। जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) ने अपनी मेहनत, टैलेंट और सही फैसलों के दम पर खुद को एक मंझा हुआ कलाकार और कामयाब इंसान साबित किया है। पर्दे पर भले ही वह एक सरकारी नौकरी वाले आम आदमी लगते हों, लेकिन रियल लाइफ में वह करोड़ों की संपत्ति और शानदार लाइफस्टाइल के मालिक हैं।

यह भी पढ़े: ग्लैमर वर्ल्ड में फिर छाया मातम, Shefali Jariwala के बाद अब इस मॉडल की हुई अचानक मौत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version