Posted inबॉलीवुड

पान मसाला का ऐड करने वालों पर भड़के जॉन अब्राहम, इन सुपरस्टार्स पर साधा निशाना, बोले – मैं मौत नहीं बेचूंगा….

John-Abraham-Got-Angry-At-Those-Who-Advertised-Pan-Masala-Said-I-Will-Not-Sell-Death

John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वेदा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं और इस दौरान वह खुद से जुड़ी कई बातों का भी खुलासा कर रहे हैं। इस बीच एक्टर सितारों द्वारा पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने वालों पर भड़क गए हैं। कुछ फिल्मी स्टार्स के फैंस के बीच लंबे समय से बहस चल रही है, जो नशे की लत वाली चीजों का सपोर्ट करने वाले विज्ञापन में दिखाई देते हैं। बता दें कि अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान पान मसाला और गुटका ब्रांड्स के ऐड में दिखाई देने वाले सबसे हाई-प्रोफाइल स्टार्स में से हैं।

मैं मौत नहीं बेचूंगा – John Abraham

John Abraham

हाल ही में रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कहा कि उनके पास उन एक्टर्स के लिए सम्मान नहीं है जो एक तरफ स्वास्थय और फिटनेस को बढ़ावा देते हैं और दूसरी तरफ पान मसाला का प्रचार करते हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी भी खुद मौत बेचना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वह फैंस के लिए एक रोल मॉडल बनना चाहते हैं और अगर वह जो उपदेश देते हैं, उस पर अमल नहीं करेंगे तो उन्हें उनमें बेईमानी की बू आएगी।

एक्टर ने आगे कहा कि अगर मैं अपना जीवन ईमानदारी से जीऊं और जो मैं लोगों को उपदेश देता हूं, तो मैं एक आदर्श हूं। लेकिन अगर मैं लोगों के सामने नकली वर्जन पेश कर रहा हूं और उनकी पीठ पीछे एक अलग आदमी की तरह कर रहा हूं, तो वे इसे पहचान लेंगे।

पान मसाला का ऐड करने वालों पर भड़के John Abraham

John Abraham

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने आगे कहा, ‘लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं और वही लोग पान मसाले का प्रचार करते हैं। मैं अपने सभी एक्टर दोस्तों से प्यार करता हूं और मैं उनमें से किसी का भी अनादर नहीं कर रहा हूं। मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं। लेकिन मैं मौत नहीं बेचूंगा, क्योंकि यह सिद्धांत का मामला है। क्या आप जानते हैं कि पान मसाला इंडस्ट्री का सालाना कारोबार 45,000 करोड़ रुपये है? इसका मतलब है कि सरकार भी इसका समर्थन कर रही है, और इसलिए यह अवैध नहीं है।’

बाबर आजम को अरशद नदीम को बधाई देना पड़ा भारी, इस गलती वजह से पाकिस्तानी फैंस ने लगाई लताड़ 

John Abraham ने कही ये बात

John Abraham

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने आगे कहा कि उन्होंने इन कंपनियों का सपोर्ट न करने का विकल्प चुना है और बाकी लोग जो बहाने बनाते हैं ये प्रोडक्ट अक्सर माउथ फ्रेशनर के रूप में बेचे जाते हैं। तुम मौत बेच रहे हो। आप इसके साथ कैसे रह सकते हैं? जॉन ने कहा कि वह अपने किसी भी दोस्त को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि केवल अपनी बातों के बारे में बोल रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक्टर अजय देवगन, अक्षय कुमार पान मसाला और गुटखा ब्रांड का प्रचार करने को लेकर निशाने पर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: साइना ने एक बार फिर क्रिकेट पर साधा निशान, इस गेंदबाज को कर दिया खतरनाक चैलेंज, कहा – ‘हिम्मत हो तो

Exit mobile version