Photographer Joseph Radhik: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का हाल ही में दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ है। गुजरात के जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग की तरह ही ये फंक्शन भी काफी लाइमलाइट में रहा। यूरोप के एक आलीशान क्रूज पर उनके दूसरे प्री-वेडिंग की पार्टी रखी गई। इस शानदार पार्टी की झलक फोटोग्राफर जोसेफ राधिका (Photographer Joseph Radhik) ने सबको दिखाई। इस पार्टी की चकाचौंध देखते ही बनती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शानदार पार्टी के बेहद खास पलों को कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर ने कितनी फीस ली है।
कौन है अनंत-राधिका के फोटोग्राफर
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की फोटोज बेहद कमाल की हैं और इन्हें देखकर लोगों के मन में सवाल है कि आखिर कौन फोटोग्राफर है जिसने कपल की शानदार तस्वीरें क्लिक की हैं। प्री-वेडिंग की लेटेस्ट फोटोज में कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। वहीं अगर इन फोटोज को खींचने वाले शख्स की बात करें तो ये तस्वीरें फोटोग्राफर जोसेफ राधिका (Photographer Joseph Radhik) ने ली हैं। जी हां अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफर कोई और नहीं बल्कि जोसेफ राधिका है। जो अपने काम के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं।
अनंत-राधिका के फोटोग्राफर ने ली इतनी फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटोग्राफर जोसेफ राधिका (Photographer Joseph Radhik) मोटी फीस चार्ज करते हैं, जिसके हिसाब से उनकी एक दिन की फीस 1.25 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये तक है। इतना ही नहीं इसके अलावा जोसेफ के रहने से लेकर उनके अन्य खर्चे भी ग्राहक को ही उठाने पड़ते हैं। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोसेफ अपने काम में कमी नहीं छोड़ते हैं।
बता दें कि जोसेफ राधिका (Photographer Joseph Radhik) ने ही बॉलीवुड और क्रिकेट की फेमस हस्तियों की शादी की तस्वीरें खींची हैं। इनमें कैटरीना कैफ विक्की कौशल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अथिया शेट्टी और केएल राहुल जैसे कई सितारों को अपने कैमरे में कैद किया है।
फोटोग्राफर बनने से पहले कॉर्पोरेट नौकरी करते थे जोसेफ
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में तस्वीरें खींचने वाले जोसेफ फोटोग्राफी करने से पहले एक आम इंसान की तरह ही नौकरी किया करते थे। जोसेफ ने तीन साल तक कॉर्पोरेट नौकरी की है। इसके लिए उन्होंने छह साल तक इंजीनियरिंग और बिजनेस की पढ़ाई की थी। इसके अलावा जोसेफ (Photographer Joseph Radhik) को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने गांवों में टूथपेस्ट भी सेल किया है। हालांकि जोसेफ अपनी कॉर्पोरेट नौकरी से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने फोटोग्राफी में करियर बनाने का फैसला किया।