बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) वैसे तो हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन काफी समय से वह किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं। हांलाकि 4 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
आने वाले समय में रणबीर कपूर की बैक टू बैक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। वहीं इस लिस्ट में अभी सबसे पहले जिसका नंबर हैं, वह हैं रणबीर कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘शमशेरा’। आपको बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ के लिए जी तोड़ मेहनत की है और उसका रिजल्ट ‘शमशेरा’ के पोस्टर में साफ दिखाई दे रहा हैं।
Ranbir Kapoor ने बनाई लीन बॉडी
दरअसल यशराज फिल्मस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म शमशेरा के लिए रणबीर (Ranbir Kapoor) का ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी वीडियो पोस्ट किया हैं। जिसमें रणबीर कपूर और शमशेरा डायरेक्टर करण मल्होत्रा एक साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही रणबीर वीडियो में यह बताते हुए भी नजर आ रहे हैं, ‘कि फिल्म शमशेरा के किरदार के लिए उन्हें लीन बॉडी के लिए कहा गया था।’ जिसके लिए उन्होंने जिम में घंटों पसीना बहाया और अपनी पूरा ध्यान अपनी फिटनेस पर दिया।
रणबीर ने घंटो जिम में बहाया पसीना
आपको बता दें कि रणबीर कपूर के लिए फिटनेस की पूरी जर्नी आसान नहीं थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दिन – रात जिम में घंटो मेहनत की और ऐसी सॉलिड बॉडी बनाई। इसके अलावा सोशल मीडिया पर रणबीर की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें रणबीर ‘शमशेरा’ लुक में अपनी लीन बॉडी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इन फोटोज को देख कर हर कोई रणबीर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हैं।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
खबरों के अनुसार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘शमशेरा ‘उनके करियर की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है। जिसके लिए रणबीर कपूर को बहुत मेहनत करनी पड़ी हैं। क्योंकि पहली बार वह किसी एक अलग किरदार और इंटेंस लुक में दिखाई देने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस बार रणबीर फिल्म में डबल रोल के किरदार में नजर आने वाले हैं। रणबीर की यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।