Posted inबॉलीवुड

“Sir ji” न कहने पर अमिताभ और कादर खान की दोस्ती में हुई थी दरार

Amitabh Bachchan And Kader Khan
Amitabh Bachchan And Kader Khan

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान का बीते महीने जन्मदिन था। इन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मे में अपना किरदार निभाये। जिसके बाद कादर खान ने 250 से ज्यादा फिल्मो में खुद डायलॉग लिखे है।

कादर खान ने फ़िल्म ‘दाग’ से अपना कैरियर की शुरुआत किये थे। राजेश खन्ना के फ़िल्म “दाग” से शुरुआत करने वाले कादर खान को लोगो ने खूब पसंद किया। कादर ने बड़े- बड़े अभिनेताओ के साथ काम किये है , अमिताभ से लेकर गोविंदा तक ले अभिनेता के साथ उन्होंने काम किया है। कादर की दोस्ती अमिताभ से बहुत अच्छी थी लेकिन ऐसा समय आया जब उनकी दोस्ती टूट गई।

फिल्मी पर्दो पर गोविंदा के साथ जमी थी जोड़ी

एक्टर कादर खान को लोग गोविंदा के साथ खूब पसंद करते थे। डेविड धवन की फ़िल्म हीरो नंबर-1, कुली नम्बर-1,अनाड़ी नम्बर-1,आंटी नंबर-1 जैसे कई फिल्मों में गोविंदा और कादर की जोड़ी को सराहा गया।

मशहूर लेखक थे कादर

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फ़िल्म, अमर अकबर एंथनी, शराबी,अग्निपथ, लावारिस जैसे फिल्मो में ये स्क्रिप्ट लिखे है। जिसके बाद कादर को बेस्ट डायलॉग के लिये फिल्मफेयर अवार्ड मिला। जिसके बाद 1991 में ‘ बाप नंबरी बेटा दस नम्बरी ‘ के लिए कादर को बेस्ट कॉमेडी के लिए फ़िल्मफेयर अवार्ड दिया गया।

एक समय था जब कादर और अमिताभ बहुत अच्छे करीबी दोस्त थे। और कई फिल्मों में एक साथ काम किये है। अमिताभ के लिए कई कई स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखे है।लेकिन कुछ समय बाद इन दोनों में दूरियां बन गयी।

Amitabh Bachchan And Kader Khan

जब कादर से पूछा गया कि इस दूरिया की वजह तो उन्होंने कहा कि वे अमिताभ को हमेशा अमित कह कर बुलाया करते थे।
लेकिन एक दिन जब साउथ की फ़िल्म प्रोड्यूसर ने पूछा था हमसे की आप sirji से मिले। उसके बाद मैने पूछा कि कौन सर , फिर प्रोड्यूसर ने कहा कि वही जो लंबे से है जिनको सभी लोग सर जी कह कर बुलाते हैं तब मैंने कहा अच्छा वो अमित , वो सर कब से हो गया। जिसके बाद सभी सर बोलते थे लेकिन मैं अपने दोस्त को सर नही बोल सकता था।जिसके वजह से दूरियां बढ़ गयी।

बॉलीवुड का अंतिम दिन में साथ नही मिला

कादर खान और उनका परिवार आखिरी दिन में कनाडा शिफ्ट हो गए।कादर खान को आखिरी दिन तक बॉलीवुड ने नजरअंदाज कर दिया। कादर खान का निधन कनाडा में 31 दिसंबर 2018 में हो गया था।

यह भी पढ़े:फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले थे अध्यापक हुआ करते थे ये सितारे

Exit mobile version