Posted inबॉलीवुड

अपनी सास को माँ नहीं आंटी कहती हैं काजोल, जानिए कैसा है दोनों का रिश्ता

अपनी सास को माँ नहीं आंटी कहती हैं काजोल, जानिए कैसा है दोनों का रिश्ता

सास बहू के रिश्ते हमेशा से ही चर्चा में रहे है आज हम ऐसे ही एक सास बहू के रिश्ते के बारे में बात करेंगे जो सास बहू कम बेस्ट फ्रेंड ज्यादा थी। काजोल और अजय देवगन की जोड़ी बॅालीवुड में सुपरहिट जोड़ियो में से एक है। प्यार तो होना ही था फिल्स के बाद काजोल ने अजय देवगन से शादी कर ली थी। शादी के बाद काजोल जब अपने ससुराल पहुंचीं तो वहां उन्हें तालमेल बिठाने में थोड़ी मश्किलों का सामना करना पड़ा था। हालांकि उनकी सास वीणा देवगन हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं। आइए जानते हैं काजोल के अपनी सास से कैसे संबंध हैं

एक इंटरव्यू में बताया

आपको बतो दे कि काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सास उन्हें अपनी बेटी की तरह प्यार करती हैं। ये सिलसिला शादी के बाद पहले दिन से ही जारी है। काजोल ने बताया कि शादी के बाद जब वह पहली बार अपने ससुराल गई थीं तो उन्हें देवगन फैमिली के साथ तालमेल बिठा पाने में परेशानी आई थी।

काजोल ने बताया था कि वह काफी जॉली नेचर, जोरजोर से हंसने वाली और मस्तीखोर लड़की हैं तो वहीं दूसरी ओर देवगन परिवार में सभी बेहद शांत और सॉफ्ट स्पोकन वाले लोग थे।

उनकी सास ही उनकी बेस्ट फ्रेंड

काजोल बताती हैं कि ससुराल में उनकी सास ही उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। काजोल के मुताबिक उनकी सास वीणा देवगन ने उनका साथ हमेशा दिया और जितना हो सके उन्हें उनकी तरह ही रहने दिया और समय के साथ काजोल ससुराल में सबसे घुलमिल गईं।

अपनी सास को आंटी ही पुकारा करती

काजोल शादी के बाद भी कई सालों तक अपनी सास को आंटी ही पुकारा करती थीं। इस बात को लेकर करीबी काजोल की चुटकी भी लेते कि आंटी क्यों कहती हो। काजोल का बचाव में उनकी सास कहती थीं कि कोई बात नहीं..जिस दिन मां बोलेगी दिल से बोलेगी। अब काजोल सास को मम्मी कहती हैं।

Exit mobile version