काजोल और शाहरुख़ की सुपरहिट फिल्म Ddlj के 25 साल पुरे

मुंबई : बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म DDLJ फिल्म के 25 साल पुरे हो चुके हैं. वहीं इस फिल्म में कई सीन्स ऐसे भी थे जिन्हें बहुत बार रिटेक करके लिया गया. इस फिल्म में एक जगह बेड सीन है जिसे करते वक़्त शाहरुख़ खान और काजोल पर फिल्माने वाले उस सीन को कई बार लेना पड़ा था. इसके अलावा भी फिल्म में बहुत कुछ ऐसा भी है जो सुनने में बड़ा ही दिलचस्प है और इन सभी बातों का खुलासा खुद काजोल ने फिल्म के 25 साल पुरे होने पर किया है. तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे

फिल्म में शाहरुख़ खान ने राज मल्होत्रा और काजोल ने सिमरन का किरदार निभाया था

हाल-ही में सोशल मीडिया में DDLJ फिल्म के गानों की वीडियो क्लिप्स, फोटोज वायरल हो रही है. इस फिल्म से ही शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने राज मल्होत्रा और काजोल ने सिमरन का किरदार निभाया था. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रहा था. फिल्म की शूटिंग के दौरान सभी स्टार्स मिलकर खूब मस्ती किये।

शूटिंग के दौरान काजोल को हसी आ जाती थी

एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने फिल्म से जुड़ी एक सीन के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि बेड सीन करते वक़्त दोनों बहक गए थे जिस कारण उन्हें उस सीन के दौरान काफ़ी बार रिटेक करना पड़ा था. काजोल ने बताया कि फिल्म के जो डायरेक्टर थे आदित्य चोपड़ा वो उस सीन को स्टीमी बनाना चाहते थे. इसी चक्कर में उन्होंने बेड सीन को कई बार रीटेक करके लिया. कई बार सीन को दोहराने के बाद सीन को फाइनल किया गया था. काजोल ने बताया कि उस सीन में शाहरुख़ को काजोल के आँखों में देखकर डायलॉग बोलना था और जब भी शाहरुख़ अपना डायलॉग बोलने शुरू करते थे वैसे ही उन्हें जोर-जोर से हसी आ जाती थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *