साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) काफी समय से अपनी सुपरहिट फिल्मों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि उनकी एक फिल्म काफी समय से पेंडिंग पड़ी हुई थी। जिस का इंतजार काफी लंबे अरसे से सभी को था। खबरों के अनुसार दो साल पहले फिल्म सेट पर हुए हादसे की वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी।
जिस के बाद सभी को लगा था कि ये फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई हैं। हालांकि इन खबरों का खंडन करते हुए कमल हासन (Kamal Haasan) अपनी इस फिल्म के साथ धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं।
Kamal Haasan पॉलिटिशियन लुक में आए नजर
दरअसल कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) में अपने लुक की वजह से काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच ही उनका नया लुक सामने आ गया। जिस में वह अपने स्टाइल में किसी खड़े हुए बूढ़े के किरदार में किसी पॉलिटिशियन से कम नहीं लग रहे हैं। इस पोस्टर में कमल हासन ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रहे हैं। बहरहाल उनकी फिल्म का यह लुक लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा हैं।
फिल्ममेकर शंकर ने किया ट्वीट
Good morning Indians, we are glad to announce that the remaining shoot for Indian 2 is commencing today! Need all of your support and wishes 🙏🧿 https://t.co/s1CjKSGXYM
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) August 23, 2022
बता दें कि फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) के फिल्ममेकर शंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि,
“हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही हैं कि इंडियन 2 की पेंडिंग पड़ी शूटिंग आज से शुरू हो रही हैं। आप सभी के समर्थन और शुभकामनाओं की जरूरत हैं।”
फिल्म सेट पर हुए हादसे में गंवाई कई लोगों ने जान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो साल पहले चेन्नई में फिल्म सेट पर एक हादसा हो गया था। जिस में असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में 10 लोग घायल हो गए थे। दूसरी वजह इस फिल्म की देरी में कोरोना काल बना, जिसकी वजह से फिल्म अब तक ठंडे बस्ते में पड़ी हुई थी। हालांकि खबरें यह भी आई थी कि प्रॉडक्शन हाउस और शंकर के बीच मतभेद हो गया था। वही फिल्म की बात करें तो फिल्म में कमल हासन (Kamal Haasan) के आलावा काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़िये :
गरीब परिवार के Yash की ‘केजीएफ’ से चमकी किस्मत, आज के समय में लेते हैं करोड़ों में फीस|