Posted inबॉलीवुड

 कंगना रनौत ने घर गिरवी रखकर बनाई फिल्म ‘इमरजेंसी’, अब रिलीज डेट का ऐलान कर हुई भावुक, कही ऐसी बात 

Kangana Ranaut Announced The Release Date Of The Film 'Emergency'
Kangana Ranaut announced the release date of the film 'Emergency'

Kangana Ranaut: फिल्मों से राजनीति में आई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रीलीज डेट घोषित कर दी है। कंगना ने फिल्म की रीलीज डेट की घोषणा के लिए आज का दिन इसलिए चुना है क्योंकि आज के ही दिन 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। पिछले कुछ समय में कई बार इस फिल्म के रिलीज डेट टलती जा रही थी लेकिन अब कंगना ने खुद कंफर्म कर दिया है किस दिन ‘इमरजेंसी’ देश के हाजारों सिनेमा घरों में रिलीज होगी। कंगाना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

Kangana Ranaut

मंगलवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘इंमरजेंसी’ का एक पोस्टर शेयर किया। पोस्ट की गई  तस्वीर में वो देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा “आजाद भारत के काले अध्याय के 50वें साल की शुरुआत, हिंदुस्तान के लोकतंत्र के सबसे विवादास्पद एपिसोड की गाथा इमरजेंसी देश-दुनिया के सिनेमाघरों में 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है”।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में इमरजेंसी के दौरान की स्थिति को दर्शाया गया है और कंगना रनौत इस मूवी में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि इस मूवी को पिछले महीने रीलीज किया जाना था लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को टाल  दिया गया था।

फिल्म के लिए Kangana Ranaut ने गिरवी रखा घर

Kangana Ranaut

इस फिल्म की राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ही हैं जिसकी वजह से दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। सासंद बनने के बाद ये पहला मौका होगा जब कंगना बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए कंगना ने इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात लोगों को बताई है। अपने बयान में कंगना ने कहा है कि “कुछ लोगों ने इस फिल्म को बंद करवाने की खूब कोशिसें की लेकिन वो नाकामयाब रहे”।

साथ ही कंगना ने बताया की इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा। कंगना ने कहा की “कुछ लोगों ने इस फिल्म के लिए फंड रुकवा दिए थे जिसके बाद मैंने अपना घर गिरवी रखकर और अपनी ज्वैलरी को गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है”।

Kangana Ranaut ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Kangana Ranaut

मीडिया से बात करते हुए कंगना ने फिल्म की रिलीज डेट बताने के साथ साथ कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा की “इमरजेंसी भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण और काले अध्यायों में से एक है, इसके बारे में देश के हर युवा को जानना जरूरी है, 6 सिंतबर को रिलीज होने वाली फिल्म कांग्रेस के सारे काले चिट्ठे खोलने वाली है”। इस दौरान कंगना ने ये भी  कहा की ये फिल्म उन्होंने राजीव गांधी की किताब और दूसरे अन्य विश्वसनीय सूत्रों से ली गई जानकारी के आधार पर बनाई है जिसकी वजह से कांग्रेस और गांधी परिवार भी इस फिल्म पर आपत्ती नहीं जता सकता।

बॉलीवुड में चल रहा हिंदू-मुस्लिम का खेल, सोनाक्षी के बाद अब उनकी बेस्ट फ्रेंड का आया हिंदू लड़के पर दिल, जल्द शादी रचाएगी एक्ट्रेस

Exit mobile version