Posted inबॉलीवुड

कंगना रानौत ने इस सुपरस्टार पर बोला हमला, कहा- इनकी वजह से टूटी समांथा और नागा की शादी

कंगना रानौत ने इस सुपरस्टार पर बोला हमला, कहा- इनकी वजह से टूटी समांथा और नागा की शादी

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री के क्यूट कपल समांथा प्रभु और नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक  का ऐलान कर दिया है. दोनों ने अपने ऑफिशियल इन्स्टा अकाउंट से अपनी 4 साल की शादी टूटने की खबर फैंस को दे दी हैं. वहीं उनकी इस जोड़ी के टूटने से उनके फैंस काफी दुखी हैं. ऐसे में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत ने भी इनकी शादी टूटने की वजह बताई हैं.

 कंगना रानौत ने पोस्ट किया शेयर

अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली कंगना रानौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. हालांकि कंगना ने अपने पोस्ट कहीं भी समांथा और नागा का नाम नहीं लिया. लेकिन उन्होंने अपनी बातों से जाहिर कर दिया की वह उनके बारे में ही बात कर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दोनों की तलाक की वजह बॉलीवुड के एक सुपरस्टार को बताया है. इसके साथ ही कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा कि सबको पता है कि वह किसकी बात कर रही हैं. वहीं कंगना का इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर एक बार फिर हलचल मचा दिया हैं

पोस्ट लिख आमिर खान को कंगना रानौत ने बताई समांथा व नागा की शादी टूटने की वजह

कंगना रानौत ने अपनी पोस्ट में इस सुपरस्टार को बताया है तलाक एक्सपर्ट

कंगना ने आगे लिखा,  ‘बॉलीवु़ड में एक तलाक एक्सपर्ट की वजह से दोनों का तलाक हुआ है’. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जब भी तलाक होता है तो गलती हमेशा पुरुष की ही होती है, मेरा ऐसा कहना आपको रुढ़िवादी या जजमेंटल भी लग सकता है, लेकिन भगवान ने ही महिलाओं और पुरुषों को ऐसा बनाया है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि लोगों पर कोई दया नहीं दिखानी चाहिए जो महिलाओं को कपड़ों की तरह बदलते हैं और फिर उन्हें अच्छा दोस्त बनाते हैं. सौ में से एक महिला ऐसी हो सकती है जो गलत हो नहीं तो ज्यादातर गलती ललड़कों की ही होती है’.

अपने पोस्ट में कंगना ने नागा और समांथा की शादी पर भी बात की

जानकारी के मुताबिक कंगना ने अपने एक और पोस्ट में लिखा कि, ‘ साउथ इंडस्ट्री के जिस अभिनेता ने अपनी चार साल पुरानी शादी को तोड़ते हुए तलाक की बात कही है वह उनके साथ लंबे समय से  रिलेशनशिप में थे. हाल ही में वह हिंदी सिनेमा के एक बॉलीवुड सुपरस्टार के कॉन्टेक्ट में आए जो डायवोर्स एक्सपर्ट भी माने जाते हैं, जिन्होंने बहुत सी औरतों और बच्चों की जिंदगी बर्बाद की है, ये सब बहुत ही आसानी से हो गया. यहां अंधेरे में रखने वाली कोई बात ही नहीं है सबको पता है मैं किसकी बात कर रही हूं’.

आमिर खान के साथ नागा चैतन्य लाल सिंह चढ्ढा की शूटिंग कर रहे हैं, तभी से तलाक की आई खबर

ऐसे में कंगना ने ये पोस्ट कर बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की तरफ इशारा किया है. बता दें अभी हाल ही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्स्निशट आमिर खान और पत्नी किरण राव का तलाक हुआ था. वहीं इन दिनों नागा चैतन्य उनके साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं. नागार्जुन की घर रखी पार्टी में भी आमिर मौजूद थे. ऐसे में कंगना एक तरह से आमिर खान को नागा और सामंथा की शादी टूटने का जिम्मेदार ठहरा रही हैं.

सामंथा और नागा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था- हमारे प्यारे शुभचिंतक, बहुत सोच विचार करने के बाद मैंने और चैतन्य ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला लिया है. हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती दस सालों से ज्यादा की रही है जो हमारे रिलेशनशिप का आधार थी. जो हमारे बीच हमेशा स्पेशल रिश्ता रखेगी.

आगे पोस्ट में  समांथा ने लिखा कि, ‘हम अपने फैंस, शुभचितंकों और मीडिया से इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट की उम्मीद करते हैं. हमारी निजता का सम्मान होना चाहिए, ताकि हम लोग अपनी जिंदगी जी सकें. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद’.

जानकारी के मुताबिक शादी के बाद  समांथा ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने नाम के आगे अक्किनेनी सरनेम लगाया था जो नागा चैतन्य का है. वह कई बार नागा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज साझा करती रहती थीं,हालांकि नागा सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव नहीं हैं.  जबसे उन्होंने अपना सर नेम हटाया तभी से ही लगातार समांथा  और नागा चैतन्य के रिश्ते को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे. वहीं अब ये खबर पूरी तरह से सच साबित हो  चुकी है.

 

Exit mobile version