निकिता मर्डर केस पर भड़की कंगना रनौत, कहा इस जिहादी पर लिया जाए तुरंत एक्शन

दिल्ली के पास फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की कॉलेज छात्रा निकिता तोमर मर्डर केस ने पूरे देश के लोगों में दहशत भर ही  है। इस केस को लेकर भारत की जनता एक बार फिर भड़की नज़र आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस केस  लव जिहाद का एंगल मानकर आरोपी तौसीफ के लिए सज़ा की मांग कर रहे हैं। आपकों बता दें कि तौसीफ को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अब अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और तौसीफ के लिए एनकाउंटर तक की मांग की है।

ट्वीट कर कही ये बात

अपनी बात को बेबाक रखने वाली और अपने ट्वीट से लोगों को करारा जवाब देने वाली कंगना ने एक बार फिर निकिता के लिए मोर्चा लिया है। कंगना ने निकिता को बहादुरी सम्मान और तौसीफ के लिए एनकाउंटर की मांग की है।

निकिता मर्डर केस पर भड़की कंगना रनौत, कहा इस जिहादी पर लिया जाए तुरंत एक्शन

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फ्रांस में जो हुआ उससे पूरी दुनिया हैरान है, फिर भी इन जिहादियों को कानून या व्यवस्था का कोई डर नहीं है न ही शर्म है। एक हिंदू छात्रा को उसके कॉलेज के बाहर दिन दहाड़े गोली मार दी, क्योंकि उसने इस्लाम में धर्मांतरण करने से मना कर दिया। इस मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए’।

लक्ष्मीबाई और पद्मावती से की तुलना

अपने अगले ट्वीट में कंगना ने निकिता की तुलना रानी लक्ष्मीबाई और रानी पद्मावती से करते हुए कहा कि निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से कम नहीं है। जिहादी मर्डर उस लड़की से ऑब्सेज्ड था वो उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहता था। लेकिन लड़की ने उसके साथ जाने की जगह, मर जाना ठीक समझा। देवी निकिता हर हिंदू औरत का फर्क है’।ट

बहादुरी पुरूस्कार की करी मांग

निकिता मर्डर केस पर भड़की कंगना रनौत, कहा इस जिहादी पर लिया जाए तुरंत एक्शन

इसके बाद कंगना ने निकिता को लेकर एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उनके लिए बहादुरी पुरस्कार की मांग की। कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘देवी निकिता ने जो किया वो जौहर सी कम नहीं, वो मिट गयी मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से विनती करती हूँ की देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्डस से सुसज्जित किया जाए’।

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...