Posted inबॉलीवुड

चुनाव जीतते ही भारत को हिंन्दू राष्ट्र घोषित करेगी कंगना रनौत, चुनाव प्रचार में एक्ट्रेस ने 140 करोड़ देशवासियों से किया वादा 

Kangana Ranaut Gave Statement On Making India A Hindu Nation, Video Going Viral
Kangana Ranaut : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों राजनीति में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से खड़ी हुई हैं। हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने चुनाव प्रचार के दौरान हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टियों की ओर से लगे आरोपों के खिलाफ चुप्पी तोड़ते हुए खुद का प्राउड हिंन्दू कह डाला है। इस दौरान का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुल्लू में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि, 1947 में जब भारत पाकिस्तान से अलग होकर धर्म के आधार पर मुस्लिम राष्ट्र बना तो भारत को क्यों हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया गया? कंगना ने आगे कहा, हमारे पूर्वजों ने पहले मुगलों की गुलामी देखी फिर अंग्रजों की गुलामी देखी। उसके बाद कई सालों तक कांग्रेस का कुशासन देखा लेकिन हमें सही मायनों में साल 2014 में जाकर स्वतंत्रता मिली। सोचने की स्वतंत्रता, सनातन की स्वंत्रता, अपना धर्म अपनाने के स्वतंत्रता। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, जब 1947 में पाकिस्ता को धर्म के आधार पर इस्लामिक राष्ट्र घोषित किया गया तो भारत को हिंन्दू राष्ट्र क्यों नहीं बनाया गया। अब हम इसे हिंन्दू राष्ट्र बानएंगे ।

ये देखें VIDEO

Kangana Ranaut पर लगे गोमांस खाने के आरोप

Kangana Ranaut

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) खड़ी हुई हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है। इस वजह से चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की जुबानी जंग होती रहती है। कांग्रेस के नेता विक्रमादित्य ने कंगना का नाम लिए बिना उनपर गोमांस खाने को लेकर इल्जाम लगाया था। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थान है। ऐसे में गोमांस खाने वाले यहां से चुनाव लड़ेंगे तो ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

Kangana Ranaut ने खुद को कहा प्राउड हिंन्दू

Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी यहां चुप नहीं बैठी उन्होंने विक्रमादित्य पर पलटवार करते हुए कहा कि, मैं बीफ या किसी भी तरह के रेड मीट को हाथ तक नहीं लगाती हूं, ये काफी शर्मनाक है मेरे खिलाफ जीतने के लिए इस तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, मैं कई सालों से योग और आयुर्वेद से जुड़ी हुईं हूं, मैं भारतीय संस्कृति का प्रचार करती हूं। मेरी छवि खराब करने के लिए इस तरह की बातें फैलाई जा रही है लेकिन मुझ पर कोई असर नहीं होगा। मेरे लोग जानते हैं कि मैं दिल से एक पूरी हिंदू हूं।

ये भी पढ़े : ‘बंद दरवाजों के पीछे….’ दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर ख़ुशी से झूमे फाफ डु प्लेसी, प्लेऑफ के लिए कसी कमर

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version