जावेद अख्तर मानहानि मामले में अदालत में पेश हुई Kangana Ranaut, बंद कमरे में पूरी हुई सुनवाई
जावेद अख्तर मानहानि मामले में अदालत में पेश हुई Kangana Ranaut, बंद कमरे में पूरी हुई सुनवाई

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। जहां कंगना अपनी फिल्मों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं तो वहीं कंगना अक्सर अपनी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में छा जाती हैं। जिसकी वजह से कई बार उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं।

ऐसा ही कुछ अब देखने को मिल रहा हैं। आपको बता दें कि नवंबर 2020 में हिंदी फिल्मों के गीतकार जावेद अख्तर द्वारा कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया गया था। 

Kangana Ranaut ने नहीं कबूला अपना गुनाह

जावेद अख्तर मानहानि मामले में अदालत में पेश हुई Kangana Ranaut, बंद कमरे में पूरी हुई सुनवाई

दरअसल गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। जिसके कारण वह हाल ही में अंधेरी उपनगरीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुई थी। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में अपना गुनाह भी कबूल नहीं किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना (Kangana Ranaut) के आग्रह पर अदालत में कार्यवाही बंद कमरे में हुई थी। जावेद अख्तर मामले में अब तक यह उनकी तीसरी पेशी हैं। लेकिन इस से पहले उनकी जगह उनके वकील ही पेश हुए थे।

कंगना नहीं चाहती थी  ‘मीडिया ट्रायल’

जावेद अख्तर मानहानि मामले में अदालत में पेश हुई Kangana Ranaut, बंद कमरे में पूरी हुई सुनवाई

जानकारी के अनुसार अदालत की कार्यवाही बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के सामने हुई थी। इस कार्यवाही में वकीलों और मीडिया सहित सभी को बाहर रखा गया था। क्योंकि कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  ‘मीडिया ट्रायल’ नहीं चाहती थीं। इसलिए कार्यवाही बंद कमरे में दोनों पक्षों के वकीलों की उपस्थिति में शुरू हुई थी। जिनमें से एक वकील ने बताया कि कंगना ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया हैं, जिसकी वजह से इस मामले में मुकदमा अब शुरू हो सकता हैं। अदालत की कार्यवाही से पहले कंगना ने कोर्ट में जावेद अख्तर की शिकायत के बदले अपनी जवाबी शिकायत में अपना सत्यापन बयान भी दर्ज कराया था। 

जावेद अख्तर के खिलाफ कंगना ने दिया था बयान

जावेद अख्तर मानहानि मामले में अदालत में पेश हुई Kangana Ranaut, बंद कमरे में पूरी हुई सुनवाई

आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ शिकायत में कहा था कि, “एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान अभिनेत्री ने उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए थे।” उन्होंने कहा था कि, “इस से उनकी प्रतिष्ठा पर आंच आई हैं।” साथ ही जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा था कि, जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना (Kangana Ranaut) ने उन्हें बॉलीवुड में शामिल “मंडली ” का नाम दिया था। 

अपने घर जावेद ने कंगना के साथ किया कुछ ऐसा

जावेद अख्तर मानहानि मामले में अदालत में पेश हुई Kangana Ranaut, बंद कमरे में पूरी हुई सुनवाई

वहीं कगंना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खिलाफ की गई शिकायत में कहा था कि, एक कोस्टार के साथ हुए विवाद के बाद गीतकार ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली को अपने घर बुला कर धमकाया और डराया था। जिसके बाद से लगातार इस मामले में कंगना (Kangana Ranaut) और जावेद अख्तर के बीच कहा सुनी होती रहती हैं।