बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही खबरों में छाई रहती है। कभी वह अपनी फिल्मों की वजह से खबरों का हिस्सा बनती हैं तो कभी अपने विवादित बयानों की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से शनिवार को मुलाकात करने वाली हैं। एक्ट्रेस महाराष्ट्र के सीएम से उनके सरकारी आवास वर्षा में कल मिलेंगी।
Kangana Ranaut ने शिवसेना पर साधा निशाना
दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म इंडस्ट्री के अलावा शिवसेना सरकार पर भी कई बार अपने शब्दों के द्वारा वार कर चुकी हैं। उन्होंने कई बार उद्धव ठाकरे सरकार पर सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस और शिवसेना सरकार के बीच आरोप – प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया था।
कंगना रनौत महाराष्ट्र सीएम से करेंगी मुलाकात
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की मीटिंग कई मायनों में अहम हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में खुलासा नहीं हुआ हैं कि, आखिरकार एक्ट्रेस किन मुद्दों को लेकर एकनाथ शिंदे से बातचीत करने वाली हैं। बहरहाल, इस जानकारी के साथ कंगना के भी राजनीति में कदम रखने की खबरें भी रही हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम एकनाश शिंदे के साथ उनकी मीटिंग ने इन खबरों को और ज्यादा हवा देने का काम किया हैं।
मुख्यमंत्री बनने पर कंगना रनौत ने दी बधाई
गौरतलब हैं कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी उन्हें बधाई दी थी। एक्ट्रेस ने एकनाथ को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि,
“सफलता की कहानी कितनी प्रेरणादायक है। जीविका चलाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली लोगों में से एक बनने तक, बधाई हो सर।”
यह भी पढ़िये :
Kangana Ranaut ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर साधा निशाना, कहा – ‘फिल्म को क्यों हिट साबित किया गया….|