Posted inबॉलीवुड

Shahid Kapoor के साथ जब Kangana Ranaut ने कॉटेज में बिताई थी रात, कहा था- ये बुरे सपने जैसा

Shahid Kapoor के साथ जब Kangana Ranaut ने कॉटेज में बिताई थी रात, कहा था- ये बुरे सपने जैसा

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने किसी ना किसी बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना के दिल में किसी के लिए अच्छा या बुरा जो भी होता है वह उसे खुलेआम बोल देती है। ऐसा ही कुछ वह कबीर सिंह यानी एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के बारें में भी बोल चुकी हैं जिसके बाद से दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आने लगी थी।

कंगना-शाहिद ने एस फिल्म में किया था साथ काम

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर शाहिद कपूर साल 2017 में आई फिल्म ‘रंगून’ में साथ किया था। इस फिल्म में कंगना और शाहिद ने भर-भर कर इंटीमेंट सीन्स दिए थे। वहीं उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करने का उनका अनुभव खराब रहा था।

शाहिद से कंगना हो गई थी परेशान

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘हम काफी दूर शूटिंग कर रहे थे जहां एक छोटी सी झोपड़ी बनाई गई थी। शाहिद और मैं अपनी-अपनी टीमों के साथ कॉटेज शेयर कर रहे थे। हर सुबह, मैं इस पागल हिप-हॉप म्यूज़िक के साथ जागती थी। मैं तंग आ चुकी थी और बाहर शिफ्ट होना चाहती थी। शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना एक बुरा सपना था’।

कंगना अपने दिमाग में चीजें बनाती हैं

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना (Kangana Ranaut) की ये बातें शाहिद कपूर को अच्छी नहीं लगी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘कंगना अपने दिमाग में चीजें बनाती हैं। मुझे ये सब बिल्कुल भी याद नहीं है कि मैंने उनसे बहती हुई नाक का ज़िक्र कब किया। हालांकि, शाहिद ने कंगना के साथ अपने झगड़े को खत्म करने का फैसला करते हुए कहा, ‘मैं एक टेबल टेनिस मैच नहीं खेलना चाहता। मैं बस इस मैच को खत्म करना चाहता हूं। कंगना को अपने सभी को-एक्टर्स के साथ तरीके से आगे बढ़ना चाहिए और टीम के साथ काम करना चाहिए’।

कंगना और शाहिद इन प्रोजेक्ट्स में है बिजी

फिल्म ‘रंगून’ की बात करें तो इस फिल्म में सैफ अली खान भी थे। क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिएक्शन के बाद भी विशाल भारद्वाज के निर्देशन में सैफ, कंगना और शाहिद की यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत अपने अगले प्रोजेक्ट धाकड़ के लिए तैयार हैं, जिसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी होंगे। वहीं शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी की रिलीज के लिए इंतजार तर रहे हैं।

Exit mobile version