अक्सर फिल्म शूटिंग के दौरान काफी लंबे अरसे तक साथ रहने के बाद स्टार्स में दोस्ती हो ही जाती हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी सितारे होते हैं जिन की दोस्ती होने की जगह दुश्मनी हो जाती हैं।
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी ऐसे ही स्टार्स हैं। जिन की एक फिल्म में साथ काम करने के दौरान ऐसी बिगड़ गई थी कि जिस के बाद आज तक दोनों एक – दूसरे से बात नहीं करते हैं।
Kangana Ranaut की बिगड़ी शाहिद कपूर के साथ
दरअसल साल 2017 विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ (Rangoon) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक साथ नजर आए थे। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ था। जिस की वजह से फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी शाहिद (Shahid Kapoor) और कंगना (Kangana Ranaut) एक – दूसरे से उखड़े हुए नजर आए थे।
कंगना रनौत ने शाहिद को किया किस
बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच मनमुटाव फिल्म के एक सीन की वजह से हुआ था। खबरों की मानें तो फिल्म का एक किसिंग सीन था। लेकिन कंगना के उस सीन में परेशनी बनी शाहिद की बहती नाक। इस सीन के दौरान शाहिद की नाक बह रही थी। इस बात की शिकायत कंगना ने सब से की थी।
कंगना रनौत ने शाहिद पर दिया बड़ा बयान
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद के साथ अपने किस सीन के अनुभव को याद करते हुए बताया कि,
“मुझे किसी फिल्म में इंटीमेट सीन करना पसंद नहीं हैं। उन्हें शूट करना सबसे मुश्किल होता है. अपका किसी के साथ सामान्य रिलेशन होता हैं और अचानक से आप एक दूसरे को किस कर रहे होते हो। शाहिद की बड़ी मूंछें बहुत ही भयावह थी। यह टर्न–ऑफ नहीं, बल्कि एक अलग ही लेवल की ट्रैजिडी थी। जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो कहा कि उन्होंने वैक्स का इस्तेमाल किया था और नाक बह रही थी।”
शाहिद ने कंगना की किस को कहा कीचड़
वहीं जब शाहिद कपूर से कंगना (Kangana Ranaut) के साथ किसिंग सीन के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, उन्हें उस समय के बारे में कुछ भी याद नहीं हैं। शाहिद ने आगे कहा कि,
“कुछ याद ही नहीं आ रहा हैं। ब्लैंक हो गया हूं मैं, यार। अगर यह कीचड़ में था तो यह कीचड़ ही था।”
यहीं नहीं बल्कि बाद में शाहिद ने कंगना पर किसिंग सीन के बारे में झूठ बोलने और बेफिजूल की बातें बनाने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़िये :
फिल्मफेयर एसोसिएशन के खिलाफ Kangana Ranaut ने उठाया कदम, फिल्मी गलियारों में मची खलबली|
नीरज चोपड़ा की जीत पर फूले नहीं समाए ये सितारे, Kangana Ranaut ने बांधे तारीफों के पुल|