Posted inबॉलीवुड

Karan Johar समेत इन बॉलीवुड सेलेब्स को लॉकअप में बंद करना चाहती हैं Kangana Ranaut, विश लिस्ट में यह बड़ा अभिनेता

'Lockup' Kangana Ranaut

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं, इस बार कंगना अपने अपकमिंग रियलिटी शो लॉक अप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में ‘लॉकअप’ के ट्रेलर लांच इवेंट में पहुंची कंगना से जब पूछा गया कि वो इंडस्ट्री में से किसे लॉक करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग हैं जो लॉकअप में होना डिज़र्व करते हैं। तो चलिए आपको बताते उन्होंने किन-किन स्टार्स के नाम का खुलासा किया है।

करण जौहर समेत इन सेलेब्स को कंगना करेंगी जेल में बंद

दरअसल, कंगना और फिल्ममेकर करण जौहर के बीच छत्तीस का आंकड़ा है और ये बात किसी से भी छुपी नहीं है। ऐसे में कंट्रोवर्सी क्वीन ने सबसे पहला नाम करण का लेते हुए कहा कि मेरे लॉकअप में मेरी फेवरेट कास्ट होगी। इसके बाद उन्होंने फिर मेरे ख्याल से एकता कपूर। मैं आमिर ख़ान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं मैं उन्हें लॉकअप में डालना चाहूंगी। मैं मिस्टर बच्चन की भी प्रशंसक हूं,वो कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में नहीं है लेकिन मेरी विश लिस्ट में हैं।

स्टार्स के अलावा इन्हें अपनी जेल में करना चाहूंगी बंद

वहीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, मुझे लगता है लॉकअप में कुछ पॉलीटीशियन को भी डालना चाहिए। ऐसे ही कुछ लोग हैं जिन्हें मैं लॉकअप में डालना पसंद करूंगी’। बता दें कि कंगना रनौत और एकता कपूर के मोस्ट अवेटेड शो ‘लॉकअप’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस शो में रूल्स तो बहुत होंगे, लेकिन इन नियमों को बनाने वाली क्वीन सिर्फ एक होंगी और वो हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत।

शो के कंटेस्टेंट्स की जेलर होगी एक्ट्रेस

आपको बता दें कि, यह शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर दिखाया जाएगा और इस रियलिटी शो को एक्ट्रेस कंगना होस्ट करती नज़र आएंगी। मालूम हो कि, एकता कपूर के इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे जिन्हें 72 दिनों के लिए ‘जेल’ यानी लॉकअप में बंद किया जाएगा और उस ‘जेल’ की जेलर होंगी कंगना रनौत। गौरतलब है कि, शो 27 फरवरी से स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो के साथ कंगना ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं।

Exit mobile version