Posted inबॉलीवुड

कंगना रनौत ने क‍िया अपनी भाभी का स्‍वागत, सामने आईं शादी की तस्‍वीरें

कंगना रनौत ने क‍िया अपनी भाभी का स्‍वागत, सामने आईं शादी की तस्‍वीरें

मुंबई. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत रनौत की शादी गुरुवार को राजस्‍थान के उदयपुर में धूमधाम से हुई. कंगना रनौत ने अपने छोटे भाई अक्षत की दुल्‍हनिया और अपनी भाभी ऋतु का जोरशोर से स्‍वागत किया है. इस शादी की कुछ इनसाइड तस्‍वीरें कंगना ने खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

शादी की कुछ इनसाइड तस्‍वीरें कंगना ने खुद शेयर किया

भाई की शादी में कंगना पर्पल और ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं. कंगना ने अपनी भाभी का स्‍वागत करते हुए सोशल मीडिया पर ल‍िखा, ‘हमारे पर‍िवार में तुम्‍हारा स्‍वागत है ऋ‍तु.

‘कंगना ने अपनी और नए शादीशुदा जोड़े की एक तस्‍वीर साझा करते हुए ल‍िखा है, इस शादी की कई तस्‍वीरें फैंस के साथ साझा करते हुए कंगना ने ल‍िखा, ‘प्रि‍य दोस्‍तों, मेरे भाई अक्षत और

नई दुल्‍हन ऋ‍तु को आशिर्वाद दें

नई दुल्‍हन ऋ‍तु को आशिर्वाद दें, आशा करती हूं क‍ि अपने जीवन के इस नए सफर में इन दोनों का साथ बना रहे..’एक द‍िन पहले ही कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया था,

जिसमें कंगना अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ शादी के फंक्‍शनों में नाचती हुई नजर आ रही थीं.कंगना और रंगोली लगातार इस शादी की कई तस्‍वीरें शेयर करती रही हैं.

Exit mobile version