निकिता केस से कंगना रनौत काफी भड़की नज़र आ रही है। दिल्ली के पास फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की कॉलेज छात्रा निकिता तोमर मर्डर केस ने पूरे देश के लोगों में हलचल मचा दी है। जनता निकिता के लिए न्याय की मांग कर रही है। सोशल मीड़िया में भी पर लोग इस केस लव जिहाद का एंगल मानकर आरोपी तौसीफ के लिए सज़ा की मांग कर रहे हैं।
आपकों बता दें कि तौसीफ को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अब अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। वह दिन पर दिन इसे लेकर ट्वीट कर रहीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं।
ये था कंगना का ट्वीट
All of them should be put in jail for fake and selective activism, these filmy bimbos have caused huge damage to the cause of woman empowerment, why their mouths are sealed for Nikita who has been shot dead in broad day light by a Jihadi…. https://t.co/Lks6k5xhsE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 28, 2020
कंगना ने करीना कपूर खान, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, बादशाह, विशाल ददलानी, काल्कि केकलां पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘फेक सिलेक्टिव फेमिनिज्म के लिए इन जैसे सेलिब्रिटीज को जेल में बंद कर देना चाहिए।’ आप देख सकते हैं उन्होंने बाकायदा एक ट्वीट किया है और इसमें उन्होंने कई अभिनेत्रियों के फोटो शेयर किया है।
कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘सभी को फेक और सिलेक्टिव फेमिनिज्म के लिए जेल में बंद करना चाहिए। महिला सशक्तीकरण को इन फिल्मी बिम्बोज ने काफी नुकसान पहुंचाया है। निकिता के लिए इनके मुंह क्यों सिले हुए हैं,जिसे एक जिहादी ने सरेआम गोली मार दी?’ कंगना का यह जवाब रिचा चड्ढा, ईशा गुप्ता, राधिका आप्टे, करीना कपूर खान, सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स का एक कोलाज पर आया है।
इससे पहले भी किया था ट्वीट
Nikita’s bravery is no less than Rani LaxmiBai or Padmavati, jihadi murder was obsessed with her he kept asking her to come with her if she wanted to live she could have given in to his lust she chose to die instead, Devi Nikita rose for every Hindu woman’s dignity and pride. https://t.co/nY0jzKFUmD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 28, 2020
इससे पहले कंगना ने एक और ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था- ‘निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मवती से कम नहीं है। जिहादी हत्यारे निकिता के जिंदा रहने के लिए उसे बार-बार चलने के लिए पूछ रहा था, लेकिन उसने मरना वाजिब समझा। देवी निकिता, हर हिंदू महिला के गौरव और अभिमान के लिए खड़ी हुई हैं।’