कंगना रनौत इस समय अपने भाई अक्षत का शादी को उदयपुर में इंज्वाय कर रही है। अक्षत की शादी आज यानि की 12 नवंबर को उदयपुर में हो रही है । उनकी शादी को कंगना ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट की है। शादी के लिए कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। इनकी झलकियां कंगना रनौत समय समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं।
अर्नब की जमानत पर कंगना ने किया डांस
बुधवार को भी कंगना ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें वे अपनी बहन रंगोली के साथ राजस्थान के ट्रेडिशनल संगीत पर डांस कर रही हैं। दोनों बहनें ‘केसरिया बालम आओ जी पधारो म्हारे देस’ गाने पर अपने डांस स्टेप दिखा रही हैं।
Yes it’s a big day for our family but just got to know ki #arnabisback
So here we go …
Welcome back dear friend … pic.twitter.com/TYPPVHQsCz— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 11, 2020
दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है। कंगना की खुशी तब और ज्यादा हो गई जब उन्हें पता चला कि मशहूर पत्रकार अर्नब गोस्वामी को जमानत मिल गई है। कंगना ने अपने डांस का वीडियो अर्नब के लिए शेयर किया और लिखा, ‘हां, यह हमारे परिवार के लिए एक बड़ा दिन है लेकिन अभी पता चला कि अर्नब वापस आ गया है। इसलिए ये रहा हमारा डांस। स्वागत है डियर फ्रेंड।’
शादी के कार्यक्रमों की शेयर करती हैं तस्वीरें
इससे पहले कंगना की शादी के कार्यक्रमों की कई तस्वीरें शेयर कीं है, जिनमें उन्होंने शादी के लिए अपने आउटफिट्स दिखाए।
Bhai ki shaadi ❤️ pic.twitter.com/EFCDp9PyEV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 11, 2020
एक तस्वीर में भाई अक्षत अपने हाथों की मेहंदी दिखा रहे हैं। मजे की बात तो ये है कि ये मेहंदी खुद कंगना ने भाई की हथेली पर लगाई है।
Little galaxy on my bholu’s hand is by me ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/56Clt1zssL
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 11, 2020
फोटो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘मेरे भोलू अक्षत के हाथों पर मैंने एक छोटा सा गैलेक्सी बनाया है।’
अर्नब की रिहाई पर अनुपम खेर ने भी किया ट्वीट
He is BACK !! Jai Ho!! 🙂
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 11, 2020
अनुपम खेर ने भी अर्नब के रिहा होने पर ख़ुशी जताई है। हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने अर्नब का नाम नहीं लिखा। अनुपम ने अर्नब की गिरफ़्तारी के बाद ट्वीट करके इसकी निंदा की थी कि”न्यूयॉर्क में सुबह उठकर अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के बारे में सुना और देखा। हैरत भी हुई, दुख भी हुआ और गुस्सा भी आया। हो सकता है, उनके अंदाज़ से कुछ लोग सहमत ना हों, पर उनके साथ ऐसा व्यवहार लोकतंत्र के लिए हानिकारक भी है और निंदनीय भी। उम्मीद करता हूं, उन्हें जल्द रिहा किया जाएगा।”