Posted inबॉलीवुड

कन्नड़ एक्ट्रेस Jyothi Rai की प्राइवेट वीडियो लीक, कैमरे के आगे 15 मिनट तक…..

Kannada-Actress-Jyothi-Rais-Private-Video-Leaked
Kannada actress Jyothi Rai's private video leaked

Jyothi Rai: साउथ की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक ज्योति राय (Jyothi Rai) इस समय इंटरनेट पर छाई हुई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है. इसके बाद एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ज्योति की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. तो चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

क्या इस वजह से हुई वीडियो लीक

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ज्योति राय (Jyothi Rai) के इस वीडियो के अलावा एक अंतरंग फोटो भी शेयर की गई है जिसके साथ लिखा है- ‘जल्दी सब्सक्राइब करें, जैसे ही मेरे 1000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे मैं अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड करूंगी.’ अब ज्योति राय के प्रशंसक वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Also Read…‘उसको खिलाना भारी पड़…..’ एक हार के बाद ही बौखलाए कप्तान शुभमन गिल, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

प्रशंसक कर रहें कानूनी कार्रवाई की मांग

कुछ लोगों ने बेंगलुरु पुलिस को टैग करते हुए इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।बता दें कि ज्योति राय (Jyothi Rai) कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. शो ‘बंदे बरतवा काला’ में अपनी भूमिका से वह घर-घर में मशहूर हो गईं। अभिनेत्री 20 से ज़्यादा टीवी शो का हिस्सा रही हैं। फिलहाल ज्योति शो ‘गुप्पेदांता मानसु’ में नज़र आ रही हैं।

20 साल की उम्र में रचाई थी शादी

Actress Jyothi Rai

टीवी जगत के अलावा ज्योति राय (Jyothi Rai) ने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। वह ‘सीताराम कल्याण’, ‘गंधदा गुड़ी’, ’99’ और ‘दीया वर्नापटला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ज्योति राय की निजी जिंदगी की बात करें तो एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में पद्मनाभ से शादी की थी, जिनसे उनका एक 11 साल का बेटा है। हालांकि बाद में ज्योति और पद्मनाभ अलग हो गए.

अब ज्योति राय डायरेक्टर सुकू पुरवाज को डेट कर रही हैं। इस साल की शुरुआत में इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था। ज्योति और सुकू ने यह भी बताया कि वे सगाई कर चुके हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं।

Also Read…कुत्ता बनने की ऐसी सनक, इंसान ने छोड़ दी अपनी पहचान, वजह कर देगी हैरान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version